-एक के बाद एक स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को दे रहे चुनौती

-कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी और इज्जतनगर एरिया में हो रही ज्यादा वारदातें

BAREILLY: जैसे-जैसे गर्मी में पारा बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही सिटी में स्नेचर भी चार्ज होते जा रहे हैं और एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। मई माह में ही करीब एक दर्जन स्नेचिंग की वारदातें हो चुकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी पुलिस की सभी प्लानिंग फेल साबित हो रही हैं। हालांकि एक दो स्नेचर पकड़े भी गए हैं लेकिन उन्हें पब्लिक ने ही हिम्मत दिखाकर पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

बाइक चलाने में भी हाेती आसानी

हर साल गर्मी में स्नेचिंग की वारदातों में इजाफा हो जाता है। इसकी वजह है कि गर्मियों में महिलाएं के कुंडल व चेन आसानी से स्नेचर को दिखाई दे जाती हैं जबकि सर्दी में गर्म कपड़ों में ढंकी रहती हैं। इसके अलावा पर्स भी सर्दियों में साल बगैरह में ढक जाते हैं लेकिन गर्मियों में कंधे पर आसानी से पड़े मिल जाते हैं। इसका ही फायदा उठाकर बदमाश आसानी से कुंडल, चेन व पर्स लूटकर फरार हो जाते हैं। गर्मियों में बदमाशों को बाइक चलाने में भी आसानी रहती है।

खुली सड़कों को चुनते हैं स्नेचर

स्नेचर ज्यादातर खुली सड़कों और बार्डर वाले थानों को चिन्हित करते हैं जिससे उन्हें भागने में भी आसानी होती है। पिछले दिनों हुई वारदातों कोतवाली-कैंट, इज्जतनगर-प्रेमनगर और प्रेमनगर, इज्जतनगर व बारादरी बार्डर पर ही हुई हैं। अभी तक पुलिस किसी भी गैंग को पकड़ नहीं सकी है।

पिछले दिनों हुई स्नेचिंग की वारदातें

10 मई-प्रेमनगर थाना अंतर्गत आईवीआरआई रोड पर महिला का पर्स लूटा

10 मई-प्रेमनगर में एकता नगर चौराहा के पास बाइक सवारों ने महिला का पर्स लूटा

10 मई-इज्जतनगर में एमईएस कालोनी में पता पूछने के बहाने महिला का कुंडल लूटा

9 मई-प्रेमनगर थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर में हॉस्पिटल से लौट रही महिला की चेन लूटी

6 मई-इज्जतनगर थाना अंतर्गत मेगा सिटी के पास महिला की चेन लूटी

5 मई-केडीएम कॉलेज के पास बुजुर्ग महिला की चेन लूटी

1 मई-एसएसपी आवास के पास महिला का कुंडल लूटा

11 अप्रैल-एसएसपी आवास के पास महिला का पर्स लूटा

5 अप्रैल-प्रेमनगर में 3 नाबालिग लड़कों ने महिला का पर्स लूटा