जखीरा में डलावघर पर कूड़ा न डालने को स्कूली बच्चों ने दिए फूल

मेयर ने 4 डलावघरों को शिफ्ट करने के दिए निर्देश, फनसिटी पर जुर्माना

BAREILLY:

जखीरा में खुले में कूड़ा फेंकने के खिलाफ एक ओर जहां लोग नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे। वहीं दूसरी ओर स्कूल के मासूम बच्चे फूल देकर अधिकारियों से सड़क पर कूड़ा न डालने की अपील कर रहे। थर्सडे को जखीरा के डलावघर में कूड़ा डाले जाने से हो रही परेशानी पर बड़ों के बाद बच्चे भी सड़क पर आने को मजबूर हो गए। इंदिरा स्कूल के बच्चों ने मौके पर मुआयना करने पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार को फूल दिए। बच्चों ने बेहद मासूमियत से नगर स्वास्थ्य अधिकारी से एरिया में कूड़ा न गिराने की अपील की। जखीरा में निगम का डलावघर हैं, जहां दोपहर बाद तक खुले में कूड़ा फैला होने पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने नाराजगी जताई थी। साथ ही वेडनसडे को संबंधित एजेंसी संचालक को फटकारा था।

1 बजे के बाद कूड़ा नहीं

जखीरा के डलावघर में दोपहर बाद तक कूड़ा फैलने पर बच्चों की अपील के बाद मेयर ने थर्सडे को ही एक्शन ले लिया। मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शहर के 4 डलावघरों को शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए। मेयर ने जखीरा के अलावा संदल खां बजरिया, केलाबाग और कंघी टोला के डलावघर को 15 दिन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। वहीं फनसिटी के आगे 6 ट्रॉली कूड़ा सड़क किनारे खुले में पड़ा होने पर नाराजगी जताई। मेयर ने पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा को फनसिटी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

---------------------------