3.5 करोड़ का कारोबार
मेले के लास्ट डे डिफरेंट स्टॉल्स पर भीड़ तो लगी ही रही वहीं कल्चरल प्रोग्राम्स देखने के लिए भी काफी ऑडियंस पहुंची। इस दौरान लोगों ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फूड स्टॉल्स पर जमकर चटखारे लगाए। उत्तरायणी जनकल्याण समिति के मेला प्रभारी भूपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मेले में तकरीबन दो लाख लोगों ने शिरकत की। वहीं बरेली के अलावा आस-पास के एरियाज से आए लोगों ने भी मेले का लुत्फ उठाया। मेले में लगे करीब 150 स्टॉल्स से एक दिन में तकरीबन एक करोड़ की खरीदारी हुई। लेकिन लास्ट डे भीड़ और डिस्काउंट होने से पचास लाख रुपए ज्यादा की शॉपिंगकी गई।