-दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी को बनाया अध्यक्ष

-23 प्रोफेसर्स ने विभिन्न पदों पर कराया रजिस्ट्रेशन

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

नामांकन के ऐन मौके पर बरेली कॉलेज शिक्षक संघ दो फाड़ हो गया। लगे हाथ बागी प्रोफेसर्स ने टीचर्स एसोसिएशन बरेली कॉलेज नाम से एक नया एसोसिएशन भी गठित कर लिया। गया। दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ। आरके गुप्ता को संगठन का अध्यक्ष और डॉ। आनंद लखटकिया को महामंत्री चुना गया है। हालांकि, संघ में फूट को नजरअंदाज करते हुए बरेली कॉलेज शिक्षक संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया हुई। जिसमें 23 प्रोफेसर्स ने फार्म भरा।

बीसीबी में हुई मीटिंग

थर्सडे को बीसीबी के शिक्षकों की बैठक हुई.इसमें विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए एक संगठन बनाने की मांग उठी। सभी प्रोफेसर्स की सहमति बनने पर 'टीचर्स एसोसिएशन बरेली कॉलेज' का गठन किया गया। इसमें अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ। सत्यप्रकाश, डॉ। नीरज राठौर को सौंपी गई। वहीं, संयुक्त सचिव पद के लिए डॉ। एसी त्रिपाठी, डॉ। डीके सिंह और कोषाध्यक्ष पक्ष के लिए डॉ। सुन्दर सिंह का चयन किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ। चारु मेहरोत्रा, डॉ। भारतेन्दु शर्मा, डॉ। डीआर यादव, डॉ। हरि विष्णु गौतम, डॉ। पीके गंगवार, डॉ। एके सिंह और डॉ। सूरजपाल को चुना गया। उधर, बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के लिए डॉ। संजीव सक्सेना, सचिव को डॉ। वीपी सिंह, उपाध्यक्ष को डॉ। आलोक खरे और डॉ। पीएन सक्सेना, संयुक्त सचिव को डॉ। क्षमा द्विवेदी, डॉ। इन्दवीर सिंह, कोषाध्यक्ष को डॉ। नीरजा अस्थाना ने नामांकन कराया। इसके अलावा 16 प्रोफेसर्स ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए पर्चा भरा। वहीं, चुनाव अधिकारी की भूमिका डॉ। एके सक्सेना, डॉ। अजय शर्मा, डॉ। अनुपम आनंद, डॉ। आरके भारद्वाज, डॉ.अनुराग मोहन ने निभाई।