गैस एजेंसी पर कंज्यूमर्स की भीड़

सिटी में इंडेन, भारत और एचपी की 21 एजेंसियां वर्क कर रही हैं। इनमें से इंडेन की 13 भारत की 5 और एचपी की 3 एजेंसियां शामिल हैं। इन सभी एजेंसियों से जुड़े लगभग 3,00,000 कंज्यूमर्स के जहन में सिलेंडर को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। इसका सॉल्यूशन निकालने के लिए कंज्यूमर्स एजेंसियों पर पहुंच रहे हैं। एजेंसी ओनर्स की मानें तो उनके यहां परडे 5 से 20 कंज्यूमर्स क्वेरी करने पहुंच रहे हैं।

फोन पर कर रहे इंक्वॉयरी

कंज्यूमर्स एजेंसी पर आकर गैस के बारे में जानकारी हासिल तो कर ही रहे हैं। वहीं फोन के जरिए भी इंक्वॉयरी करने वालों की संख्या कम नहीं है। एजेंसी पर पूरे दिन फोन की घंटी घनघनाती रहती है, जबकि सिलेंडर की संख्या बढऩे से पहले लोगों के बीच इस तरह की हलचल नहीं थी। पहले सŽिसडी वाले सिलेंडर लेने के लिए एक से दूसरे के बीच 40 दिन का अंतर जरूरी होता था। अब दिनों की संख्या घटाकर 30 कर दी गई है।

20 मार्च तक कराने होंगे बुक

मैक्सिमम कंज्यूमर्स बचे हुए दिनों में गैस बुकिंग को लेकर भी कंफ्यूजन में हैं। वे जानकारी लेने में जुटे हैं कि आखिर कब तक गैस की बुकिंग होगी। क्या मार्च लास्ट तक गैस की बुकिंग कराई जा सकती है। यदि मार्च एंड में बुकिंग कराई तो क्या अप्रैल में सिलेंडर ले सकते हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक ऐसा नहीं हो सकता। करंट फाइनेंशियल ईयर के सभी सिलेंडर की बुकिंग हर हाल में 20 मार्च तक करानी होगी। यही नहीं मार्च एंड में इनकी डिलीवरी भी लेनी होगी, वरना ये लैप्स हो जाएंगे।

सिर्फ 11 सब्सिडी सिलेंडर

सभी लोग खुश हैं कि अभी उन्हें तीन सिलेंडर और मिलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। गवर्नमेंट के डिसीजन के मुताबिक इस साल कंज्यूमर्स को सिर्फ 11 सिलेंडर दिए जाएंगे। जबकि नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर में 12 सिलेंडर का तोहफा मिलेगा। वह भी हर महीने सŽिसडी वाला एक सिलेंडर ही मिलेगा।

अगले फाइनेंशियल ईयर में एड नहीं

सिलेंडर की संख्या बढऩे के बाद सबसे बड़ा सवाल बचे हुए सिलेंडर के लैप्स होने को लेकर उछल रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या मार्च तक सिलेंडर नहीं लिया तो बाकी बचे सिलेंडर लैप्स हो जाएंगे। इसका सीधा जवाब मिल रहा है हां। उन्हें नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर में एड नहीं किया जाएगा। यानि की एक अप्रैल से नया खाता स्टार्ट हो जाएगा। फिर एक साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर ही मिलेंगे। उसमें कोई कंफ्यूजन नहीं रखना है।

गैस के बारे में क्वेरी करने के लिए कंज्यूमर्स डेली एजेंसी पर आ रहे हैं। लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस फाइनेंशियल ईयर में दो सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या बढ़ी है।

-रवि, मैनेजर, गैस एजेंसी

सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या बढ़ाई गई है। कंज्यूमर्स को इस फाइनेंशियल ईयर में अपना कोटा पूरा कर लेना चाहिए। करंट फाइनेंशियल ईयर के सिलेंडर अगले फाइनेंशियल ईयर में एड नहीं होंगे।

-पीवी सिंह, सीनियर एरिया मैनेजर, इंडियन ऑयल

गैस को लेकर कंफ्यूजन बढ़ता ही जा रहा है। बार-बार रूल चेंज हो रहे हैं। मुझे तो नहीं लग रहा है कि मैं अपनी सब्सिडी वाले सिलेंडर का इस्तेमाल कर पाउंगी।

-विमलेश सिंह, राजेंद्र नगर