-लास्ट ईयर बांटे गए थे 85 मेधावियों को मेडल, इस साल 79 होनहार स्टूडेंट्स को मिलेंगे मेडल

-बीएड और एमएड का कोर्स दो साल का होने के कारण मेडल की संख्या हुई कम

>BAREILLY: आरयू के कॉन्वोकेशन में इस बार मेधावियों की संख्या घट गई है। क्योंकि इस बार बीएड और एमएड का कोर्स एक वर्ष की बजाय दो साल का हो गया है। वहीं कुछ कालेजेज ने लापरवाही बतरतते हुए कई कोर्सेस का वायवा नहीं कराया है। इस कारण उन्हें कॉन्वोकेशन में मेडल नहीं मिल पाएगा।

79 स्टूडेंट्स को िमलेगा सम्मान

आरयू का कॉन्वोकेशन 19 नवंबर को होगा। कॉन्वोकेशन के चीफ गेस्ट कोच्चि यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी व वैज्ञानिक डॉ। हर्ष कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि गवर्नर राम नाईक यूनिवर्सिटी के मेधावियों को मेडल और डिग्री देकर सम्मानित करेंगे। हालांकि लास्ट ईयर 85 मेधावियों को मेडल और डिग्री दी गई थी। जबकि इस बार 79 होनहार स्टूडेंट्स को मेडल और डिग्री दी जाएगी।

लापरवाही से अटका रिजल्ट

डीआर गोपनीय वीके मौर्य ने बताया कि बीएड और एमएड दो वर्ष का कम होने के कारण इस वर्ष सम्मान पाने वाले दो मेधावियों की संख्या कम हो गई है। इसके अलावा कुछ कॉलेज संचालकों ने बीएससी नर्सिग और एमएसडब्लू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) समेत तीन कोर्सेस के वायवा नहीं कराया है, इस कारण कॉन्वोकेशन में मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या घटी है।