बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू का 20वां कॉन्वोकेशन 29 दिसम्बर यानि आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता यूपी की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल करेंगी। आंनदीबेन पटेल इस बार कॉन्वोकेशन में 84 कैंडिडेट्स को गोल्ड मेडल देंगी। जिसमें 70 गल्र्स और 14 ब्वॉयज के नाम शामिल हैं। कॉन्वोकेशन के लिए राज्यपाल आंनदी बेन पटेल का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम भी जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है। कॉन्वोकेशन के चीफ गेस्ट आईआईटी गांधी नगर के डायरेक्टर रजत मूना रहेंगे।

किया गया रिहर्सल
एमजेपीआरयू के रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार ने बताया वेडनेसडे शाम को तीन बजे से कॉन्वोकेशन की शोभायात्रा की रिहर्सल की गई। इसमें स्थानीय सदस्यों के साथ-साथ राज्यपाल से नामित ईसी के सदस्य रिटायर्ड जस्टिस एसएन अग्निहोत्री, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षक डॉ। बीपी द्विवेदी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो। रामगोपाल, बरेली कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ। राजेंद्र सिंह पुंडीर भी शामिल रहे।

अटल सभागार का होगा लोकार्पण
एमजेपीआरयू कैंपस के मल्टीपरपज हॉल को अब अटल सभागार के नाम से जाना जाएगा। राज्यपाल इसका भी लोकार्पण करेंगी। कॉन्वोकेशन का आयोजन इसी में होना है, इसको लेकर देर रात तक इसके लिए तैयारियां चलती रहीं।

डेढ़ बजे तक रहेंगी राज्यपाल
बरेली में राज्यपाल एक ही दिन में दो कॉन्वोकेशन में शामिल होंगी। राज्यपाल एमजेपीआरयू के कॉन्वोकेशन समारोह में सुबह 11 बजे पहुंचेंगी और 1:30 बजे तक रहेंगी। इसके बाद बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेगी। इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का कॉन्वाकेशन समारोह 1:30 बजे से रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा।

धूमधाम से होगा कार्यक्रम
कोविड के चलते दो वर्ष आरयू का कॉन्वोकेशन समारोह फीका ही रहा। इस बार धूमधाम से समारोह मनाया जाएगा। राज्यपाल सडक़ के रास्ते 11 बजे एमजेपीआरयू पहुंच जाएंगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रोफेसर रजत गुना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र प्रसाद, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सांसद संतोष गंगवार आदि मौजूद रहेंगे।

होगी लाइव स्ट्रीमिंग
अतिथियों के स्वागत लिए कार्यक्रम स्थल को फूलों से सजाया गया है। सजावट में करीब 10 कुंटल फूल इस्तेमाल हुए हैं। थाईलैंड के ऑरगेट, न्यूजीलैंड के जेजी के साथ ही कोलकाता का स्टार गुलदाउदी, नीबू पीला गेंदा और ऑरेंज गेंदा, पहाड़ के ग्लेदुला आदि फूल सजाए गए हैं। फूलों के साथ में सन ऑफ इंडिया, एरिका पाम, दर्शीना, मधुकामनी, पहाड़ी पत्ती आदि का संयोजन किया गया है। कॉन्वोकेशन समारोह की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। इसके लिए हॉल में कैमरे लगाए जाएंगे।

मिलेगी 10 बजे तक एंट्री
राज्यपाल के साथ ही कई विशिष्ट हस्तियों के आगमन के चलते विश्वविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। विद्यार्थियों, अभिभावकों, शहर के गणमान्य लोगों को डोहरा मोड़ वाले तीन नंबर गेट से एंट्री मिलेगी। 10 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। गाडिय़ों की पार्किंग के लिए हॉस्टल में व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी अपने साथ आरयू से जारी पत्र व आईडी लेकर अवश्य आएं। आमंत्रित लोगों को विश्वविद्यालय से भेजे गए निमंत्रण पत्र को साथ लेकर आना होगा। उसे ही इंट्री पास की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि देर शाम तक अधिकतर के कार्ड व्हाट्सएप पर ही पहुंच पाए थे। अटल सभागार में 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

अतिक्रमण हटाकर चला स्वच्छता अभियान
कॉन्वाकेशन से पूर्व शाम को नगर निगम ने विश्वविद्यालय के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। आसपास की सभी छोटी-मोटी दुकानों के साथ-साथ फ्लेक्स, पोस्टर आदि को भी हटा दिया गया। उसके बाद युद्ध स्तर पर सफाई की गई।

5.05 घँटे बरेली में रहेंगी राज्यपाल
राज्यपाल बरेली में 5.05 घंटे रहेंगी। सुबह अत्यधिक कोहरे के कारण वे सडक़ मार्ग से लखनऊ से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगी। 11 बजे बरेली पहुंचने के बाद वह एमजेपीआरयू और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कॉन्वाकेशन में भाग लेंगी। शाम को 4:05 बजे हवाई मार्ग से लखनऊ लौट जाएंगी।

इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का भी कॉन्वोकेशन
एमजेपीआरयू के समारोह के बाद राज्यपाल बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चौथे कॉन्वाकेशन समारोह में शामिल होंगी। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल 59 गोल्ड मेडल, 46 सिल्वर मेडल और 62 ब्रांज मेडल वितरित कर करेंगी। विभिन्न कोर्स के पासआउट 354 छात्र-छात्राओं को डिग्री भी प्रदान की जाएगी।