बरेली (ब्यूरो)। कोविड की थर्ड वेव की आंशका शासन की ओर से पूर्व में जताई जा रही थी वहीं वर्तमान में कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में अब हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट हो गया है। शहर की सीमाओं पर टीमों को पैसेंजर की कोविड जांच करने के लिए लगाया गया है। वहीं मेडिकल मोबाइल यूनिट को डिपार्टमेंट ने मैदान में उतार दिया है।

बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क
पूर्व की व्यवस्था की बात करें तो रेलवे जंक्शन, सैटेलाइट और पुराने रोडवेज पर स्टेटिक टीमें आने जाने वालों की कोविड जांच कर रही थीं लेकिन अब यहां मेडिकल मोबाइल यूनिट को तैनात किया गया है। वहीं डिपार्टमेंट की ओर से एक नई व्यवस्था भी की गई है यहां कोविड हेल्प डेस्क बूथ भी बनाए गए हैं जहां एंटीजन जांच के साथ ही कोविड से जुड़ी समस्त जानकारियां भी यहां से ले सकते हैं।

जांच कराने वालों की संख्या बढ़ी
कोविड की सेकेंड वेव का प्रकोप कम होने के दौरान जिला अस्पताल में कोविड जांच को बनाई गई ट्रू नाट लैब में पांच से दस लोग ही जांच कराने के लिए पहुंच रहे थे लेकिन फिर से कोविड का प्रकोप बढऩे के बाद जांच कराने आने वालों की संख्या बढ़ी है। वेडनसडे को यहां 30 लोगों ने कोविड जांच कराई।

वर्जन
पैसेंजर की निगरानी पर विशेष फोकस किया जा रहा है। तीन एमएमयू को यहां तैनात किया गया है। वहीं कोविड हेल्प डेस्क बूथ भी बनाए गए हैं। जिससे जांचों के साथ लोग कोविड से जुड़ी सभी जानकारियां यहां ले सकते हैं।
डॉ। अनुराग गौतम, प्रभारी, आईडीएसपी