-बारादरी थाने पहुंचे महिला के पिता ने दी तहरीर

>BAREILLY

बारादरी थाना पहुंचे एक पिता ने तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। आरोप है कि दो माह से मायके में रह रही लड़की को पति करीब 15 दिन पहले बुलाकर घर से ले गया था। उसके बाद उसे गायब कर दिया है। पिता ने किसी अनहोनी का खतरा जताया है।

पहले भी हो चुका है विवाद

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ अम्बेडकर पार्क के पास रहने वाले रामकुमार ने बताया कि उन्होंने बेटी बबिता की शादी 2012 में संजय नगर निवासी प्रदीप से की थी। आरोप है कि प्रदीप शादी के करीब छह माह बाद से ही दहेज को लेकर बेटी को परेशान करने लगा। तंग आकर 2014 में प्रदीप के खिलाफ तहरीर थाने में दी थी। जिस पर प्रदीप के परिजनों ने दबाव बनाकर फैसला करवा लिया। दो माह से मायके में रह रही बबिता को 15 दिन पहले प्रदीप यह कहकर बुला लाया कि वह रुद्रपुर में जॉब करेगा, और वहीं पर पत्नी को रखेगा। 12 दिसम्बर को प्रदीप मढ़ीनाथ अपनी बेटी नन्दनी को लेकर पहुंचा और घर पर छोड़ आया। जब परिजनों ने पूछा कि बबिता कहां है तो बताया कि वह रुद्रपुर मे है। फोन करने पर बात नहीं हुई, जिसपर परिजनों को शक हुआ। परिजनों ने रूद्रपुर पहुंचकर उसके ममेरे भाई और प्रदीप को लेकर बबिता को बताने के अनुसार भरतपुर राजस्थान तक ढूंढा, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। पीडि़त पिता ने नौ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।