बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन हमारे दिलो दिमाग में दस्तक देने लगा है। यही वजह है कि आम हो या खास, सभी इस सीजन की परचेजिंग के बारे में सोचने भी लगे हैं और एक्शन प्लान भी तैयार करने लगे हैं। इसका असर मार्केट में भी दिखाई दे रहा है। अब पितृ पक्ष जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही मार्केट फेस्टिव के लिए सजने संवरने लगा है। मार्केट में परचेजिंग के लिए कस्टमर्स की भीड़ भी बढऩे लगी है। 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। नौ दिनों के इस भक्तिभाव वाले पर्व में सबसे पहले घर को ही स्वच्छ बनाया जाता है और फिर बारी आती है मंंदिर को सजाने की। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपने मार्केट वॉच कैंपेन के अंतर्गत थसर्ड शहर के मार्केट में मंदिर से जुड़े आइटम्स की शॉप्स का ही जायजा लिया और यह रिपोर्ट तैयार की।

मूर्तियों की डिमांड
शहर में मंदिर से जुड़े आइटम्स की शॉप्स कुतुबखाना, बड़ा बाजार और आलमगिरीगंज मेंं हैं। यहां इस बार मुरादाबादी पीतल की मूर्तियों की अधिक डिमांड हैै। तीन दिन बाद नवरात्र प्रारम्भ होने वाले हैं। दुकानदारों का कहना था कि बाजार में इस बार नवरात्र के लिए ग्राहक अभी से मां दुर्गा की मूर्तियां खरीदने लगे हैं। ग्राहक छोटी बड़ी हर तरह की मूर्तियां खरीद
रहे हैं।

अष्टधातु का भी क्रेज
बाजार में लोग अष्टधातु की भी मूर्तियां तलाश रहे हैं। इसके अलावा पूजा के लिए लोटा, दीपक, प्लेट, घंटा आदि चीजें भी कस्टमर्स तलाश रहे हैं। जानकारों का कहना है कि हर कोई भगवान को किसी न किसी रूप में पूजतें हैं। दुकानदारों कहना था कि कस्टमर जिस भगवान को अपना ईष्ट मानता हैं वह उसी की प्रतिमा खरीदने आते हैं। इसमें अष्टधातु की भी मूर्तियां होती है और पीतल, तांबा और कांसा की भी।

पीतल और अष्टधातु की चीजें
-दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी आदि की मूर्तियां
-लोटा, प्लेट, दीपक आदि
-बड़ी और छोटी घंटियां
-हवन कुंड

यह हैं रेट
- 500 से 16000 रु। तक - मूर्तियां
110 से 600 तक -लोटा
35 से 800 तक -आरती
100 से 1000 तक -घंटा
32 से 475 तक -प्लेट
50 से 500 तक -हवन कुंड

पूजा के बर्तनों की डिमांड
दुकानदारों की माने तो पूजा के डिजाइनर बर्तनों की अधिक डिमांड है। खरीदारों का कहना है कि अपने लिए जब डिजाइनर चीजें इस्तेमाल करते है तो भगवान के लिए क्यों न डिजाइन वाले पूजा बर्तन यूज करें। इसलिए वे पूजा के बर्तनों की खरीदारी अभी से करने लगे हैं। नवरात्र तीन दिन बाद आने वाले ही हैं।

इन जगहों से कर सकते है खरीदारी
अगर आप को पूजा का समान जैसे पीतल की मूर्तियां अष्टधातु की मूर्तियां पीतल का लोटा, घंटा आदि खरीदना चाहते है तो यह सब चीजें आलमगिरीगंज, कुतुबखाना, बढ़ा शहर के आदि ऐरियों में आप खरीदारी कर सकते है।


हमारे यहां कस्टमर हर तरह की पूजा का समान खरीदने आते हैं। हमारी दुकान पर पूजा के काम आने वाले डिजायनर बर्तन उपलब्ध हैं। जैसे तरह-तरह के दिपक, प्लेट, दुर्गा मूर्ति, लक्ष्मी मूर्ति, पीतल का लोटा और काफी नए-नए डिजाइन के बर्तन हैं।
शिवशंकर, कारोबारी