- मां गंगा, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओं के भजनों ने किया भाव विभोर

- श्रद्धालुओं ने लक्खा के मनमोहक भजनों का लिया आनंद, देर रात तक चला जागरण

BAREILLY:

'प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी', 'सर को झुका लो, शेरावाली को मना लो', 'मै वारी जाऊं, सूरत पर थारी गिरधारी', 'लाल-लाल चुनरी सितारों वाली' और ऐसे ही कई अन्य भजनों पर ट्यूजडे की रात को श्रद्धालु झूमते रहे। मौका था श्री श्याम सहारा सेवा समिति और मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रात्रि जागरण के दौरान। इनॉग्रेशन मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ब्रह्माचारी महाराज, विश्व स्वर सम्राट लखवीर सिंह लक्खा ने किया। फिर भजनों की अविरल रसधार देर रात तक प्रवाहित होती रही।

आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

भजनों की रसधार बहने से पहले मंच पर दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के फेम कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। इसके बाद लक्खा के पुत्र पन्ना गिल ने 'तू दे दे अम्बे मां, कोठी कार बंगला', 'पत्थर की दुनिया से निकलकर देखो इकबार', भजन सुनाए। लक्खा के शिष्य और गायक सत्यप्रकाश सत्यम ने आवाज का जादू बिखेरा। वहीं, मौजूद सपा अध्यक्ष शिवपास सिंह यादव, कार्यक्रम संयोजक श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ब्रह्माचारी, आयोजक सत्य प्रकाश 'सत्यम', रजनीश सक्सेना, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुनील यादव ने मंच से मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ की शपथ दिलाई।

लक्खा ने भजनों से भिगोया

सर्द मौसम के बाद भी पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लक्खा के मंच पर पहुंचते ही करतल ध्वनि से श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। बरेली को अपना घर कहने वाले लक्खा ने 'आता रहूं मैं तेरे द्वार सांवरे', फैन हैं जी फैन हैं श्याम तेरे फैन हैं', 'काहे सोचे रे सांवरिया बैठो टबरी में', 'तुम्हें हर घड़ी मां प्यार करेगी', 'डमक डम डमरू रे बाजे, चन्द्रमा मस्तक पर साजे', 'अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो', 'राधे-राधे, श्याम के बिना तुम आधी' समेत 'शिव की जटा से रो-रो गंगा, करती हर पल यही पुकार, मैंने तो दुनिया को तारा, कौन करे मेरा उद्धार', 'गंगा तेरा पानी अमृत', व अन्य मनमोहक भजनों और गीतों से मौजूद श्रद्धालुओं को निहाल किया।