- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में वेडनसडे को हुआ हेल्प डेस्क का इनॉग्रेशन

- मरीजों व तीमारदारों के लिए बनाया गया हेल्प रूम, मरीजों को मिलेगी मदद।

<- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में वेडनसडे को हुआ हेल्प डेस्क का इनॉग्रेशन

- मरीजों व तीमारदारों के लिए बनाया गया हेल्प रूम, मरीजों को मिलेगी मदद।

BAREILLY:

BAREILLY:

प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार मंडलीय अस्पतालों में वेडनसडे को हेल्प डेस्क एवं हेल्प रूम का इनॉग्रेशन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से मंडलीय अस्पतालों में मरीजों की परेशानी को सॉल्व करने के लिए यह कदम उठाया गया है। हेल्प डेस्क पर उनकी समस्या समाधान के लिए रोगी सहायता केंद्र खोला गया। इमरजेंसी के पास बनाए गए हेल्प सेंटर में एक मैनेजर व चार अन्य सदस्यों की तैनाती की गई है। यह योजना प्रदेश के भ्0 जिलों में शुरू की गई है। हर दिन तैनात होने वाली टीम मरीजों से जुड़ी सभी समस्याओं व संभावित इलाज के बारे में भी जानकारी देगी। प्रमुख अधीक्षक डा। डीपी शर्मा ने बताया कि सेंटर पर पेशेंट्स की मदद की जाएगी। जिस पर वॉर्ड डॉक्टर्स, संभावित इलाज व अन्य सभी सूचनाएं तीमारदारों को दी जाएंगी।