-सबसे ज्यादा व्हाट्सएप पर जीआईएफ फाइल और ऑडियो के जरिए दी जा रही शुभकामनाएं

>BAREILLY: प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार संडे को मनाया जाएगा। पर्व पर शुभकामनाएं देने का सिलसिला करीब एक हफ्ता पहले से शुरू हो गया है। व्हाट्सएप के जरिए लोग ग्रुप और पसर्नल नंबर पर मेसेज करके लोगों को दीपों के इस पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बार व्हाट्सएप पर लोग शुभकामना संदेश टाइप करने की बजाय जीआईएफ और ऑडियो के जरिए दे रहे हैं। वहीं चुनावी दंगल नजदीक होने के नाते राजनीतिक पार्टियां भी संदेश देने में पीछे नहीं हैं।

जीआईएफ और ऑडियो पर जोर

खासतौर पर जीआईएफ का मेसेज लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है। क्योंकि इस मेसेज में दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उसमें पटाखे और दीपक भी जलता हुआ दिख रहा है। वहीं यूपी में इस वक्त विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। क्योंकि चुनाव आयोग कभी भी आचार संहिता की घोषणा कर सकता है। इसके लिए कोई भी राजनैतिक पार्टी इस मौके पर चूकना नहीं चाहती है। राजनैतिक पार्टियां इस मौके को कैश कर रही हैं। इसके अलावा बीपी यूपी गवर्नमेंट से सीएम अखिलेश यादव, बीडब्ल्यू माई गवर्नमेंट से पीएम नरेन्द्र मोदी के दिवाली के शुभकामनाओं के संदेश आ रहे हैं। वहीं, 02245010001 से कॉल करके दिवाली का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की जा रही है।