बरेली (ब्यूरो)। बटलर प्लाजा गई एक डॉक्टर की बेटी से छेड़छाड़ की गई। बटलर प्लाजा के बाहर खड़ी कार को बाहर निकालने को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी हो गई थी। इस दौरान शराब पी रहे दबंग वहां आ गए। आरोपितों ने डॉक्टर की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। बहन के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने उसके भाई को बेल्टों से पीट दिया। युवती ने चीख पुकार कर लोगों से मदद की गुहार लगाई। भीड़ बढ़ती देखकर आरोपित कार छोडक़र फरार हो गए। करीब पौन घंटे बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाई। घटना की जानकारी पर डॉक्टर पिता भी कोतवाली पहुंच गए। तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अहम बात यह है कि जहां पर घटना हुई वहां से चंद कदम की दूरी पर चौकी चौराही की चौकी है और बगल में ही महिला थाना है। इसके बावजूद आरोपित मौके से आसानी से फरार हो गए।

गए थे लैपटॉप लेने
सैटरडे की शाम रामपुर गार्डन के रहने वाले एक डॉक्टर की बेटी और बेटा बटलर प्लाजा में लैपटॉप और कंप्यूटर से संबंधित सामान खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार निकालने को लेकर पीछे खड़ी कार को हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर उनकी रास्ता रोकने वाली कार वालों से थोड़ी बहस हो गई। इसी के बाद ही कार सवार दबंग ने डॉक्टर की बेटी और बेटे से गाली-गलौच शुरू कर दी। डॉक्टर की बेटी ने इसका विरोध किया तो उस युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करते हुए युवती का भाई कार से उतर आया। आरोपित युवक ने अपने साथियों को बुलाकर युवती और उसके भाई के साथ मारपीट की। युवती ने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई।

कार छोडक़र भागे आरोपी
लोगों की भीड़ में से कुछ लोगों ने घटना का विरोध किया। इस पर दबंग युवक लोगों से झगड़ पर उतर आए और डॉक्टर के बेटे और बेटी पर झूठे आरोप लगाने लगे। युवकों ने खुद को बटलर प्लाजा का दुकानदार बताया। लोगों की बढ़ती भीड़ और विरोध को देखते हुए आरोपित फरार हो गए। किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर चौकी और डायल 112 की पुलिस पहुंच गई।

नशे में था आरोपी
कोतवाली पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कार निकालने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपित शराब के नशे में थे। डॉक्टर की बेटी की कार के पीछे ही दबंगों की कार खड़ी थी। शहर कोतवाल ने बताया कि इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ था।

दुकानदार भी शामिल
पुलिस में बताया कि विवाद होने के बाद आरोपित वहीं खड़ा रहा। उसने फोन करके बटलर के कुछ दुकानदारों को बुला लिया। बटलर के दो दुकानदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने दबंग का पक्ष लेते हुए उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान डॉक्टर की बिटिया के साथ आरोपितों ने छेड़छाड़ की।

तमाशाबीन बने रहे लोग
बहन-भाई से छेड़छाड़ और मारपीट के दौरान बटलर प्लाजा मार्केट के लोग तमाशाबीन बने रहे। बताया जा रहा है कि इसमें बटलर प्लाजा के दो दुकानदार भी शामिल थे। इसलिए उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। यही वजह है कि आरोपी मौके से फरार होने की बजाय काफी देर तक मौके पर खड़े रहे और उन्हें धमकाते रहे।

चंद कदम पर है पुलिस चौकी और महिला थाना
घटनास्थल से महज 25 कदम की दूरी पर महिला थाना और चौकी चौराहा की चौकी स्थित है। बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। करीब पौन घंटे तक चले इस विवाद के बाद चौकी चौराहा पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक आरोपी फरार हो चुके थे। युवती से पूछताछ करने के बाद पुलिस वापस चौकी पर लौट गई। इसके बाद पीआरबी 112 के पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आगे कार्रवाई शुरू की।

सोती रहती है पुलिस
बता दें कि आठ नवंबर को एक व्यापारी के मुंशी के साथ आठ लाख की लूट हो गई थी। इस दौरान एक फड़ वाले ने लुटेरे को अपनी जान पर खेल कर दबोचा था। लूट की यह वारदात आईजी आवास और ऑफिस के चांद दूरी पर हुई थी, जबकि लूट की वारदात वाले स्पॉट पर पुलिस की ड्यूटी हमेशा रहती है। सैटरडे नाइट डॉक्टर की बेटी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। घटनास्थल से 25 कदम की दूरी पर महिला थाना और चौकी चौराहा की चौकी के साथ-साथ चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगती है। बाबजूद इसके पुलिस आरोपित के फरार होने के बाद मौके पर पहुंची।