चार एजेंसीज ने नगर निगम को पिछले दो महीने का यूजर चार्जेस नहीं दिया

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एजेंसियों को भेजा नोटिस, जुर्माने की दी चेतावनी

>BAREILLY:

शहर में चल रही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम में गड़बडि़यों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब कूड़ा उठाने वाली एजेंसियों की बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। शहर में डोर टू डोर मुहिम के तहत कूड़ा उठाने वाली 5 में से 4 एजेंसियों ने पिछले दो महीेने की यूजर चार्जेस की रकम नगर निगम के खाते में जमा ही नहीं कराई। एजेंसियों ने कूड़ा उठाने के बदले यूजर चार्जेस की रकम को दबा लिया है। गड़बड़ी का खुलासा होते ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार ने चारों एजेंसियों को नोटिस भेज एक हफ्ते में बकाया यूजर चार्जेस की रकम निगम के खाते में जमा कराने की चेतावनी दी है।

रोजाना जमा करने का नियम

शहर में फिलहाल 7 में से 5 जोन में ही डोर टू डोर की मुहिम चल रही है। इनमें से जोन 1 की आनंद नारायण कॉन्ट्रैक्टर, जोन 3 की खान कॉन्ट्रैक्टर, जोन 4 की एसएस कॉन्ट्रैक्टर और जोन 5 की श्री गीता जनकल्याण समिति ने जनवरी महीने का यूजर चार्जेस जमा किया, लेकिन फरवरी व मार्च महीने का लोगों से वसूली यूजर चार्जेस की रकम दबा ली। वहीं एजेंसी को जीपीएस युक्त स्पॉट बिलिंग मशीन से हाथों हाथ यूजर चार्जेस वसूलने की सुविधा दी गई। निगम के नियम के मुताबिक एजेंसी को रोजाना ही निगम के रिका‌र्ड्स में वसूले गए यूजर चार्जेस को जमा कराना है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने चारों एजेंसियों को दो महीने का बकाया यूजर चार्जेस एक हफ्ते में जमा न करने पर कार्रवाई के साथ 10 हजार रुपए जुर्माना की चेतावनी दी।