एजेंसियों का करार खत्म होने पर लोगों ने भी यूजर चार्जेस देना किया बंद

<एजेंसियों का करार खत्म होने पर लोगों ने भी यूजर चार्जेस देना किया बंद

BAREILLY:

BAREILLY:

नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम के जल्द बंद होने की दुश्वारी संग एक और समस्या शुरू हो गई है। शहर के पांच जोन में कूड़ा उठा रही एजेंसियों का करार खत्म होने की खबर होते ही यूजर्स ने भुगतान देना बंद कर दिया है। शहर के फ्0 वार्डो में चल रही इस मुहिम में ज्यादातर वार्डो के लोगों ने सुविधा के बदले पिछले महीने के बकाए बिल का भुगतान करने से मना कर दिया। एजेंसियों ने इस नई मुसीबत की जानकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार को दी है। बकाया यूजर चार्जेस न वसूल पाने पर निगम एजेंसियों को उनका बकाया पेमेंट नहीं करेगा। वहीं एजेंसियों की ओर से भी पिछले तीन महीनों का वसूला यूजर चार्जेस निगम को नहीं किया गया है।

काम नहीं तो पेमेंट कैसा

एजेंसियों के मुताबिक डोर टू डोर का करार खत्म होने की जानकारी पर उनके वार्डो में कई लोगों ने यूजर चार्जेस देने से साफ इंकार कर दिया है। लोगों ने सुविधा खत्म होने की सूरत पर भुगतान क्यों करने पर सवाल उठाए। कई जगहों पर लोगों ने घर का कूड़ा देने से भी इनकार कर दिया। वहीं लोगों की ओर से भुगतान न करने पर एजेंसी की ओर से भी कई जगह लोगों के घर से कूड़ा न उठाने की शिकायतें मिली हैं। ऐसा होने से एजेंसियों व निगम के लिए दोहरी मुसीबत खड़ी हो गई है। एजेंसियों ने फरवरी से अप्रैल तक अपना बकाया भ्0 फीसदी भुगतान न होने पर नाराजगी जताई है। वहीं करार खत्म होने पर जल्द इस मुसीबत से छुटकारा मिलने की भी बात कही।