एटीएम रीन्यूवल कराने के लिए आया था फोन

नवाबगंज: एक जालसाज ने एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर एक व्यापारी के खाते से 40 हजार रुपए उड़ा दिए। जव व्यापारी के मोवाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त ने घटना की तहरीर थाना नवाबगंज मे दी है।

लौक करवाया एटीएम

कस्वे से सटे ग्राम ईध जागीर के मोहल्ला यासीन नगर निवासी अव्दुल मजीद का गांव में ही कारचोबी का कारखाना चलाते हैं। उनके कारखाने में गांव के ही नाजिम कारचोबी का कार्य करता है। फ्राइडे को नाजिम के मोवाइल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यापारी से कहा कि आपका एटीएम कार्ड पांच साल पुराना हो गया है। इसलिए आपको रीन्यूवल कराना होगा। इसके बाद जलासाज ने उनके एटीएम की पूरी जानकारी उनसे ले ली। थोड़ी देर के बाद उनके खाते से 40 हजार रुपए खाते से निकलने का मैसेज आया। वह बैंक पहुंचे तो एटीएम को लॉक करवाया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।