BAREILLY

बारावफात पर्व पर निकलने वाले जुलूस को लेकर शहर में विभिन्न मार्गो पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ऐसे में, जुलूस मार्ग से निकलते वक्त डायवर्जन नियमों का पालन करें। अन्यथा, सड़क जाम में फंस सकते हैं।

-जीआरएम स्कूल की तरफ से कोई भी चार पहिया वाहन व टैम्पो कोहाड़ापीर की तरफ नहीं आ सकेंगे।

-सूद धर्मकांटा से चार पहिया वाहन टैम्पो, बाइक कोहाड़ापीर तिराहा की तरफ नहीं आ सकेंगे।

-बांसमंडी एवं मठ चौकी की तरफ से कोई भी चार पहिया वाहन व बाइक कुतुबखाना की तरफ नहीं आ सकेंगे, सभी वाहन गिरिजा चौराहे से डायवर्ट कर दिए जाएंगे।

-किला क्रासिंग से चार पहिया वाहन व टैम्पो बड़ा बाजार की तरफ नहीं जा सकेंगे।

-सुरखा फाटक से कार एवं बाइक कोहाड़ापीर की तरफ नहीं आ सकेंगे, कोहाड़ापीर से पेट्रोल पम्प से कुदेशिया की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे।

-कोहाड़ापीर कब्रिस्तान वाली गली की ओर से आने वाला ट्रैफिक सूद धर्मकांटा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-अयूबखां चौराहा से कोई भी वाहन जुलूस के समय नावेल्टी चौराहा व कोतवाली की तरफ नहीं आ सकेंगे।

-जुलूस के दौरान रोडवेज की बसें नावेल्टी की ओर नहीं आ सकेंगी।

-खलील तिराहा से कोई भी वाहन जुलूस के समय कुतुबखाना चौराहा, इस्लामियां स्कूल, नावेल्टी चौराहा व कोतवाली की तरफ नहीं जा सकेंगे।