- क्षेत्र पंचायत सदस्य के आरक्षण में प्राप्त आपत्तियों पर विभाग कर रहा सुधार

- कहीं ओबीसी तो कहीं एससी के खाते में विभाग ने बढ़ा दी थी सीट

- बिथरी चैनपुर, फरीदपुर ओर भदपुरा में कई सीटों पर विभाग ने चलाई कैंची

<- क्षेत्र पंचायत सदस्य के आरक्षण में प्राप्त आपत्तियों पर विभाग कर रहा सुधार

- कहीं ओबीसी तो कहीं एससी के खाते में विभाग ने बढ़ा दी थी सीट

- बिथरी चैनपुर, फरीदपुर ओर भदपुरा में कई सीटों पर विभाग ने चलाई कैंची

BAREILLY: BAREILLY: आपत्तियों पर आखिरकार जिला पंचायत राज विभाग घिरने लगा है। क्षेत्र पंचायत में सीटों पर आपत्तियां पर का निस्तारण करते हुए करीब तीन क्षेत्र के वार्डो की सीटें में घटती बढ़ती किए जाने की वजह है। फ्राइडे को विभाग में पहुंची आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद कई सीटों के आरक्षण में सुधार किया गया। बता दें कि जिला पंचायत की विभाग पहुंची आपत्तियां बेदम साबित हुई। उनमें से एक भी सीट के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया जाने की संभावना है। फिलहाल अभी जिला और क्षेत्र पंचायत की करीब सौ से ज्यादा आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं। हालांकि सुधार करते हुए विभाग ने क्लर्कियल मिस्टेक होने की वजह से खामियां मिलने का तर्क ि1दया है।

कहां बदलेगा आरक्षण

बिथरी चैनपुर में एसीसी को क्क् सीटें आरक्षित की गई थी। इसमें वार्ड फ्, 8, भ्ख्, 7ख्, 8क्, 9ख्, 99, क्0म्,क्07, क्08 और क्09 पर आपत्तियां आई। शिकायतकर्ताओं की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों के मुताबिक यह वार्ड पहले से आरक्षित हैं। इसलिए इस बार लाभ नहीं दिया जाना चाहिए था। वहीं जनसंख्या और चक्रानुक्रम किए जाने के डाटा को भी आपत्ति के घेरे में लिया। विभाग की ओर से की जाने वाली निस्तारण प्रक्रिया में पाया गया कि ब् सीट एससी को अधिक दी गई हैं। जो ओबीसी के खाते में जानी चाहिए थी। इसी तरह फरीदपुर में एससी को क्0 सीट के तौर पर वार्ड म्, 9, क्0, ख्0, ख्क्, फ्ब्, ब्ब्, 7क्, 77, 8ख् मिलीं हैं। दर्ज आपत्ति पर जांच के दौरान क् सीट ओबीसी को ज्यादा देने के सबूत मिले हैं। अब क् सीट एससी को मिलेगी। वहीं, भदपुरा ब्लॉक में क्7 के बजाय क्9 सीट महिला को दिए जाने पर आपत्ति थी। अब यह ख् सीट ओबीसी को दिए जाने की योजना है।