मुरादाबाद में हैं फर्जीवाड़े की जड़

इंप्रूवमेंट एग्जाम फॉम्र्स में से 6069 फर्जी पाए गए थे। इसके बाद आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इन स्टूडेंट्स को 500 रुपए के जुर्माने पर एग्जाम में शामिल होने की छूट दे दी। साथ ही जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी। वहीं एसपी क्राइप ने सभी 6069 स्टूडेंट्स को अपने एफिडेविट में फॉर्म खरीदने की जगह बताने के निर्देश दिए थे।

'मुरादाबाद को एक जांच टीम भेज दी गई है। डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल फर्जीवाड़े के सबूत जुटाए जा रहे हैं.'

-डॉ। एसपी सिंह, एसपी क्राइम