देहरादून (ब्यूरो) दून के तिलक रोड डांडीपुर मोहल्ला निवासी यश रस्तोगी स्कार्पियो कार से मां संगीता रस्तोगी, बहन मानवी रस्तोगी, इसी मोहल्ले में रहने वाली बुआ आरती रस्तोगी, फुफेरी बहन (बुआ की बेटी) अंशिका रस्तोगी के साथ इस्लामनगर जा रहे थे। वह मूल रूप से इस्लामनगर के रहने वाले थे। वह दून में सर्राफ का काम करते थे। कार को फुफेरे भाई अतुल रस्तोगी चला रहे थे। हादसे में यश, संगीता, आरती रस्तोगी और अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। चालक अतुल रस्तोगी और मानवी घायल हो गए। उनका उपचार चल रहा है।

परिवार में बची सिर्फ मानवी
पोस्टमार्टम हाउस पर आए परिजनों ने बताया कि संगीता के पति पंकज रस्तोगी की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। यश पिता की जेवरात की दुकान को संभालता था। पूरे परिवार में अब मानवी ही बची है। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। आरती के पति दीपक रस्तोगी की भी मौत हो चुकी है। हालांकि घायल अतुल रस्तोगी ने बताया कि वर्षा हो रही थी, अचानक गड्ढ़ा आया और ब्रेक लगाते ही गाड़ी स्लिप करते हुए विद्युत पोल से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वह बेहोश हो गए। अस्पताल पहुंचने के बाद उसे होश आया।

मैक्स खाई में गिरी, 2 की मौत
ओवरलोड मैक्स वाहन के खाई में गिरने से 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। मैक्स वाहन 10 सीट में पास थी, लेकिन उसमें 17 सवारियां बैठी थीं। वाहन में 4 बच्चे भी सवार थे। लोगों का कहना है कि क्रैशबैरियर होते तो बड़ा हादसा होने से बच सकता था। हादसा संडे सुबह लगभग साढ़े 10 बजे चंबा से चंबा-गजा रोड पर दुआकोटी के पास हुआ। हादसे में दो यात्री धर्मवीर असवाल (45) निवासी कठूड़ और रितिका (21) निवासी आमसारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जगवीर ङ्क्षसह (42) निवासी थन्यूल गजा की नरेंद्रनगर अस्पताल और गौतम (20) निवासी गजोली की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई।

dehradun@inext.co.in