बरेली (ब्यूरो)। भारत-पाकिस्तान किक्रेट मैच भले ही दुनियां में कहीं भी हो, इसका रोमांच हर जगह चरम पर होता है। किक्रेट वल्र्ड कप के लीग मैचेज की सिरीज में सैटरडे को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के खेला गया। इस मैच को लेकर बरेलियंस में पहले से ही जोश चरम पर था। मैच को एंज्वाय करने के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों ने अपने-अपने इंतजाम कर रखे थे। दोपहर दो बजे बाद जैसे ही मैच शुरू हुआ तो मानो समय ठहर सा गया। जो जहां था, वहीं मैच देखने की व्यवस्था करने लगा। जिसको टीवी में मैच देखने का मौका मिला तो वह पूरे समय वहीं जमा रहा और जिसको यह मौका नहीं मिला तो वह अपने मोबाइल सेट चिपका रहा। मैच की दूसरी पारी में जैसे ही भारत के बल्लेबाज बैटिंग को उतरे तो बरेलियंस का उत्साह मानो सातवे आसमान पर पहुंच गया। मैच के 31 वें ओवर जैसे ही भारत को जीत हासिल हुई तो बरेलियंस खुशी से उछल पड़े। इसके बाद पूरे शहर में क्रिकेट प्रेमियों ने जीभर जश्न मनाया।

आसान जीत ने घटाया रोमांच
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर बरेलियंस में जितना रोमांच था, उतना मैच के दौरान नहीं दिखा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि यह मैच कांटे का होगा, पर पाकिस्तान दो सौ रनों से कम में ही सिमट गया। इससे बाद भारत की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी बेफिक्र से हो गए। मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का बरेलियंस ने लुत्फ तो खूब उठाया, पर इससे रोमांच भी घटता चला गया।

सोशल मीडिया पर भी मना जश्न
भारत की एकतरफा जीत से भले ही क्रिकेट पे्रेमियों में रोमांच कम दिखा हो, पर खुशी भरपूर दिखी। यह खुशी ग्राउंड से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई दी। इस मैच को लेकर पहले ट्विटर पर बॉयकाट भी हो रहा था। सैटरडे को जैसे ही भारत ने जीत हासिल की तो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। किसी ने जीत के लिए टीम के बॉलर्स की तारीफ की तो किसी ने रोहित शर्मा की बैटिंग को पूरे पाकिस्तान पर भारी बताया। इसी तरह व्हाट्सएप पर भी लोग अपने कमेंट शेयर करने लगे। कई क्रिकेट प्रेमियों ने तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपी भी बदल डाली।

बोले बरेलियंस
हमें अपनी टीम पर गर्व है। आज मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं कि इंडिया की जीत हासिल हुई। मैच में रोहित शर्मा की 86 रनों की पारी ने तो दिल ही जीत लिया। हमारी भारतीय टीम वल्र्ड कप सीरीज में टॉप पर रहेगी और जीतेगी भी।
मोनिका कालरा

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वल्र्ड कप के मैच में जीत से काफी प्रसन्नता हुई है। हम यूपी के ढाई करोड़ व्यापारियों की ओर से इंडिया टीम का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने गर्व से हमारा मस्तिष्क ऊंचा कर दिया है। यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है। यह जीत बहुत आनंदायक है। यह दिन जश्न मनाने का है।
राजेंद्र गुप्ता, यूपी उद्योग व्यापर मंडल के प्रांतीय महामंत्री

यह तो बहुत ही गर्व का विषय है की इंडिया ने इतनी शानदार जीत हासिल की है। हम लोगों ने घर पर केक कट करके इस खुशी को सेलिब्रेट किया।
हरी शंकर, वेटलिफ्टिंग कोच

मैच में इंडिया ही जीतेगा, यह तो पता ही था। मैच के दौरान चौकों और छक्कों की मानो बरसात हो रही थी। इससे मैच एकतरफा हो गया था। मैैं अपने दोस्तों के साथ बाहर आकर एंजवाय कर रहा हूं। हम लोगों ने पटाखे भी जलाए।
मोहम्मद अमान