बरेली : कोरोना संक्रमण के चलते थर्सडे को जिले में पांच लोगों की मौत हो गई। यह सभी पेशेंट निमोनिया, शुगर, फेफड़ों की बीमारी से पीडि़त थे। यह सभी चक महमूद, प्रेमनगर, एकता नगर, रिठौरा और शेखपुर मीरगंज के रहने वाले थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन व मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

एकता नगर निवासी 69 वर्षीय महिला की थर्सडे सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने बताया कि 22 जुलाई को उन्हें बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। अगले दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से कोविड अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। जहां पर सुबह उनकी मौत हो गई। इसके अलावा पुराना शहर चक महमूद निवासी 62 वर्षीय वृद्ध को कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं प्रेमनगर निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग व रिठौरा निवासी बुजुर्ग 26 जुलाई को पॉजिटिव आए थे। उनका इलाज कोविड एल-2 अस्पताल में चल रहा था, जहां पर दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा शेखूपुर मीरगंज निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इन सभी में निमोनिया, हाइपर टेंशन, डायबिटीज जैसी बीमारियां थी। इसके चलते वह कवर नहीं हो सके।

थर्सडे को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन व मृतक के स्वजनों को दे दी गई है। कुछ मृतकों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। जिनका शेष है, उनका कोविड मानकों के तहत ही कराया गया जाएगा।

विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ