बरेली(ब्यूरो)। शहर में सडक़ों व फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 5 मार्च से &बाजार को बचाओ&य कैंपेन शुरू किया था। इसमें हर दिन शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण की स्थिति व उससे हो रही समस्या को उजागर किया गया था। इसका संंज्ञान नगर निगम के अधिकारियों ने लिया और अब अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। बता दें शहर में चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख यानि सीसीटीवी की सहायता से नजर रखी जा रही है। वहीं अब अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए निगम की ओर से फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया जाएगा। इसमें निगम के सभी अनुभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, स्क्वाड में हर 15-15 दिन में कर्मचारियों को बदला जाएगा।

अतिक्रमण दे रहा व्यापार को दर्द
नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहती है। लेकिन, उसके कुछ समय बाद स्थिति पहले जैसी बन जाती है। अतिक्रमण से हो रही समस्या जस की तस ही बनी रहती है। ऐसी कंडीशन शहर के श्यामगंज, मालियों की पुलिया, सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, कलेक्ट्रेट, रेलवे जंक्शन, माल गोदाम रोड, सैटेलाइट समेत अन्य क्षेत्र में बनी रहती है। इससे स्थानीय व्यापारियों के साथ ही वहां खरीददारी करने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम के फ्लाइंग स्क्वाड को आइसीसीसी से शहर के प्रमुख स्थानों पर होने वाले अतिक्रमण की जानकारी मिलेगी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर सामान जब्त करने के साथ कार्रवाई भी करेगी।

अतिक्रमण स्थलों का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बीते सोमवार को सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, गांधी उद्यान व अन्य कई प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर नाले-नालियों व फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण की स्थिति देखी थी। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के बााद सभी अधिकारियों को 20 मार्च तक नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना मांगी थी। अब उन्होंने स्मार्ट सिटी क्षेत्र के साथ प्रमुख चौराहों व सरकारी कार्यालयों के आसपास सडक़ व फुटपाथ पर अस्थायी अतिक्रमण को तुरंत हटाने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन करने का निर्णय लिया है।