(बरेली ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लिए शासन पूरी तरह से अलर्ट है। चुनाव में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो, संदिग्ध क्षेत्रों की सतत निगरानी के साथ चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की गतिविधियों को लेकर टीमें अलर्ट हैं। अब सक्रियता की नई व्यवस्था के तहत उडऩदस्ते की टीम में शामिल एक व्यक्ति बाडी वार्न कैमरे से लैस होगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

टीमें रहेंगी अलर्ट

इस बारे में एडीजी जोन राजकुमार ने बताया कि जोन के प्रत्येक जनपद में पुलिस के पास 20 से 25 के करीब बाडी वार्न कैमरे हैं। इसके साथ ही दो से तीन ड्रोन हैं। प्रत्येक उडऩदस्ता टीम में एक व्यक्ति के बाडी वार्न कैमरे से लैस होने के निर्देश दिये गए हैं। इससे चुनाव प्रचार व अन्य गतिविधियां उडऩदस्ता टीम रिकार्ड कर सकेगी। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई आसानी हो सकेगी। इसके साथ ही डेटा भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। कहा कि जोन के जनपदों में दो से तीन ड्रोन कैमरे हैं। जोन के सभी जिलों बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, सम्भल व बिजनौर के पुलिस कप्तानों को इस बात को लेकर निर्देश दिये गए हैं कि प्रत्येक जनपद में कम से कम पांच ड्रोन कैमरों से संदिग्ध क्षेत्रों की निगरानी सुनिश्चित कराई जाए। आवश्यकतानुसार किराए पर ड्रोन भी ले लिए जाएं। ड्रोन से निगरानी के लिए संदिग्ध क्षेत्रों की एक सूची तैयार कर ली गई है। उसी अनुरूप सतत निगरानी होगी। कहा कि इससे पुलिस को संबंधित क्षेत्रों की सटीक जानकारी भी मिल सकेगी।