- अब 8 जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं

BAREILLY: बरेली कॉलेज ने यूजी कोर्सेज के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ा दी है। यह दूसरी बार है जब कॉलेज ने लास्ट डेट बढ़ाई है। अब स्टूडेंट्स 8 जुलाई तक फॉर्म ले और जमा सकते हैं। बीसीबी ने बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए गत 18 जून से आवेदन फॉर्म जारी किए थे। बीसीबी ने पहले लास्ट डेट 30 जून थी। लेकिन आवेदन फॉर्म काफी बिके। जिसके चलते बीसीबी ने लास्ट डेट बढ़ाकर 4 जुलाई कर दी थी।

सछास ने की थी मांग

एक तरफ आवेदन फॉर्म पहले ही कम लिए जा रहे थे, उपर सछास के मेंबर्स ने सैटरडे को डेट बढ़ाने की मांग कर दी। जिस वजह से कॉलेज को लास्ट डेट बढ़ानी पड़ी। रोहित यादव, विक्रांत, रशीद खान, शैलेष, जितेंद्र, विकास, रोहित, राघव, अभिनव समेत कई मेंबर्स ने डेट बढ़ाने की मांग। उधर बीसीबी में आवेदन लेने वालों की संख्या बमुश्किल 15,000 तक पहुंची। अभी भी यह संख्या बीसीबी के अनुसार टार्गेट अचीव नहीं कर पाई है। बीसीबी ने इस बार 18,000 फॉर्म प्रिंट करवाए हैं। वहीं करीब 13,000 स्टूडेंट्स फॉर्म जमा कर चुके हैं।