-15 दिन में काम नहीं तो 4-जी ऑप्टिकल फाइबर केबिल काटने की चेतावनी

BAREILLY: शहर के पार्को को रेनोवेट करने में की जा रही देरी पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने थर्सडे को रिलायंस कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। करार के तहत कंपनी को शहर में ब् पार्को को ब्यूटीफिकेशन कर निगम को सौंपना था। लेकिन इस कवायद में हो रही देरी पर नगर आयुक्त ने कंपनी के अधिकारी प्रभात सिंह को अपने ऑफिस में लताड़ लगाते हुए अगले क्भ् दिन में काम पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। कंपनी पिछले करीब एक साल से पार्को के ब्यूटिफिकेशन पर बार बार बहानेबाजी कर रही है। जिसके चलते ब् पार्को का संवारने की कवायद लटकी पड़ी है।

तो काट दें फाइबर केबिल

रिलायंस कंपनी ने शहर में ब्-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए केबिल लाइन बिछाने का अधिकार शासन से लिया है। लेकिन इसके लिए शासन ने शहर में ब् पार्को के रिनोवेशन की शर्त कंपनी को दी थी। पिछले साल भर से कंपनी ने शहर में फाइबर ऑप्टिकल केबिल बिछाने का काम तो किया लेकिन पार्को को नहीं संवारा। थर्सडे को नगर आयुक्त ने रिलायंस के अधिकारी को अगले क्भ् दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसा न करने पर कार्यवाहक अपरनगर आयुक्त को कंपनी की बिछी केबिल काटने के निर्देश दिए हैं।