- मैनुअल फार्म ही होंगे स्वीकार

- अक्टूबर तक मान्य रहेंगे पुराने कार्ड

BAREILLY: नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ मैनुअली आवेदन की स्वीकार किए जाएंगे। अभी तक नए राशन कार्ड के लिए सवा छह लाख लोगों आवेदन कर चुके है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय तीनों राशन कार्ड होल्डर्स की संख्या 9.7ख् लाख है। डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर केएल तिवारी ने बताया कि, फिलहाल ऑनलाइन आवेदन पर रोक लगी है। जितने भी आवेदन आए हैं कि उनके डॉक्यूमेंट से मिलान के कार्य किए जा रहे हैं।

पुराने राशन कार्ड भी रहेंगे मान्य

अधिकारियों ने बताया कि, जिन लोगों ने नए राशन कार्ड के चक्कर में अपने पुराने राशन कार्ड जमा कर दिए हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे ग्राम प्रधान और ऑफिस आकर अपना राशन कार्ड ले सकते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने तक पुराने कार्ड मान्य रहेंगे। पुराने कार्ड के आधार पर कोटेदार से राशन लिए जा सकते है। नए राशन कार्ड अक्टूबर से लोगों को जारी किए जाएंगे।