-रिटायर्ड लोको पायलट ने विकास भवन के कर्मचारी पर लगाया आरोप

BAREILLY: बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप विकास भवन के कर्मचारी पर लगा है। कर्मचारी ने रिटायर्ड लोको पायलट को उसके बेटी की नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। यही नहीं जब बेटे की नौकरी नहीं लगी तो उसने बेटी की शादी की बात कहकर रुपए वापस मांगे तो उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर थर्सडे सुभाषनगर पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है।

दो बार इंटरव्यू का फर्जी लेटर

शांति विहार सुभाषनगर निवासी विजय कुमार रेलवे से लोको पायलट के पद से रिटायर हैं। विजय कुमार की अशोक विहार, बारादरी निवासी नरेशपाल से अच्छी दोस्ती थी। उनका घर भी आना जाना था। नरेशपाल विकास भवन के अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग में पोस्टेड हैं। नरेशपाल ने विजय से रिटायरमेंट के बाद उनके बेटे अभय की नौकरी लगाने की बात कही। इसके लिए उसने 6 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने 50 हजार अकाउंट में और साढ़े 5 लाख नकद दिए। आरोप है कि नरेश ने सांठ-गांठ कर 19 अगस्त 2016 को बैंक ऑफ कॉमर्स प्रादेशिक कार्यालय द्वारा इंटरव्यू के लिए लेटर भिजवाया लेकिन इंटरव्यू नहीं हुआ। शिकायत पर उसने दो बार और इंटरव्यू का लेटर दिया, लेकिन इंटरव्यू नहीं हुआ। जिसके बाद पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ।