-गैंगरेप, समझौता और शादी के बाद अब बच्चे पर बिगड़ी बात

-परिवार परामर्श केंद्र में झिकझिक के बाद भी नहीं बन पाई बात,

<-गैंगरेप, समझौता और शादी के बाद अब बच्चे पर बिगड़ी बात

-परिवार परामर्श केंद्र में झिकझिक के बाद भी नहीं बन पाई बात,

BAREILLY: BAREILLY: मेरा बच्चा नहीं है। चाहे तो डीएनए करा लो। मुझे बच्चे को नहीं रखना है। सैटरडे को पुलिस लाइंस स्थित परिवार परामर्श केंद्र में गैंगरेप, समझौते और शादी के बाद बच्चे को लेकर पति-पत्‍‌नी में जमकर झिकझिक हुई, लेकिन बात नहीं बन सकी। बात न बनने पर काउंसलर ने रिपोर्ट एसएसपी ऑफिस भेज दी है। अब इस केस में फतेहगंज पश्चिमी पुलिस पति के खिलाफ कार्रवाइर्1 करेगी।

गैंगरेप के बाद की थी शादी

फतेहगंज पश्चिमी में एक युवती से तीन युवकों ने गैंगरेप किया था। युवती की शिकायत पर परिजनों ने युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास किए तो आरोपियों ने मामला कोर्ट में पहुंचने से पहले ही समझौता कर लिया, जिसके बाद मेन आरोपी शरीफ अहमद ने लड़की से निकाह करने की हामी भर दी और उसे जयपुर लेकर चला गया। वहां उसने युवती से शादी भी कर ली और तीन महीने बाद दोनों घर वापस आ गए। आरोप है कि इसके बाद से शरीफ के परिजन युवती को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे, जिसके बाद युवती ने फतेहगंज पश्चिमी थाना में दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज करा दी। मामला समझौते के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, लेकिन यहां पर आरोपी ने लड़की पर ही आरोप लगा दिए और कहा कि जो बच्चा वह उसका नहीं है। वह साफ कह रहा है कि डीएनए टेस्ट करा लें। काउंसलर विजय कुमार ने मामले की रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी है।