दिल्ली की किशोरी घर से भागकर आई थी बरेली

एसपी सिटी ने मामले की जांच के दिए आदेश

BAREILLY: दिल्ली की एक किशोरी ने किला की अग्निकांड पीडि़ता पर 5 हजार रुपए में बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। ट्यूजडे किशोरी एनजीओ के साथ एसपी सिटी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत की। एसपी सिटी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है लेकिन लंबे समय बाद अचानक शिकायत करने पर संदेह हो रहा है कि कहीं पीडि़ता को मिले मुआवजे से रकम वसूलने की प्लानिंग तो नहीं है।

भाई पर भी लगाया रेप का आरोप

प्रीतमपुरा की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के मुताबिक 29 सितंबर को उसके भाई ने उसके साथ रेप किया था। जिसके बाद वह घर छोड़कर भाग आई थी। उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक युवक मिला जो उसे रामपुर ले गया और फिर उसे अपनी सहेली के घर एक सप्ताह रुद्रपुर में रखा। यहां से उसे बरेली भेज दिया गया। जहां पर एक युवक मिला जो उसे मिला में अग्निकांड पीडि़ता के घर ले गया। यहां पर अग्निकांड की पीडि़ता ने बेटे से शादी करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया तो उसके बेटे ने भी गलत काम किया। जिसके बाद उसे बदायूं के एक शख्स के पास 5 हजार रुपए में बेच दिया गया। वह किसी तरह से वहां से भागकर आई तो वह 29 अप्रैल को महिला के घर गई तो महिला ने उसे मनहूस बताकर घर से भगा दिया। वह महिला के कहने पर ही किला थाना समेत घरों में काम करती थी।