एक साथ तीन केस पहुंचने से बच्चा वार्ड में हड़कंप, एडमिट कर इलाज शुरू

BAREILLY:

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में फ्राइडे को हीमोफीलिया ए से पीडि़त 3 बच्चे इलाज को पहुंचे। हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में दोपहर 12.42 बजे से लेकर 1.32 बजे के बीच में सभी तीन केसेज पहुंचे। एकाएक 3 हीमोफीलिया पीडि़त बच्चों के वार्ड में पहुंचने से स्टाफ में भी हड़कंप मच गया। तीन पीडि़त बच्चों में से दो एक ही परिवार से हैं। स्टाफ ने बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए फौरन उन्हें एडमिट किया। तीनों ही बच्चें हीमोफीलिया फैक्टर 8 से जूझ रहे। स्टाफ ने तीनों बच्चों को फैक्टर 8 चढ़ाया।

जेनेटिक है हीमोफीलिया

बदायूं के उसावा में नवदिया चीका निवासी सरमन सिंह के दोनों बेटे अमरजीत सिंह उम्र 7 साल और इंदरजीत सिंह उम्र 12 साल हीमोफीलिया ए से पीडि़त हैं। फ्राइडे को अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ी तो परिजन बच्चा वार्ड लेकर पहुंचे। वहीं पीलीभीत के बरखेड़ा में नगला फिजा निवासी सुरेश चंद्र के बेटे रोहित उम्र 7 साल को भी हीमोफीलिया ए की बीमारी है। परिजन तबीयत बिगड़ने पर उसे लेकर ओपीडी पहुंचे और फिर वार्ड में एडमिट कराया। हीमोफीलिया दरअसल एक जेनेटिक बीमारी है। जिसमें ब्लड वेसेल फटने पर ब्लड क्लॉटिंग नहीं हो पाती। हीमोफीलिया के दो मुख्य टाइप होते हैं। हीमोफीलिया ए जिसमें फैक्टर 8 की और हीमोफीलिया बी जिसमें फैक्टर 9 की कमी होती है।