- टूट कर गिरी लाइन में पूरी रात दौड़ता रहा करंट

- हैंडपंप पर सुबह नहाने गए बच्चे की हुई मौत

BAREILLY:

शीशगढ़ थाना अंतर्गत मोहल्ला विलासपुर में एक परिवार में ईद की खुशियां थर्सडे को मातम में बदल गयी। हाईटेंशन लाइन की चपेट में अपने एक आठ वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। मासूम की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

हैंडपंप पर गया था नहाने

विलासपुर बस अड्डा के रहने वाले छोटे का आठ वर्षीय बेटा मोहम्मद आसिफ सुबह सात बजे एक सरकारी हैंडपंप पर नहाने गया हुआ था। वह पास में ही टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जैसे ही इस बात की सूचना परिवार और गांव वालों को मिली सब घटना स्थल पर पहुंच गए। आसिफ के मौत पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन बीती रात ही टूट कर गिर गया था। जिसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गयी थी। लेकिन, लाइन को जोड़ने के लिए कोई नहीं पहुंचा। हादसे से आक्रोशित लोगों ने थर्सडे को विभाग के जम कर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। शीशगढ़ थाने में विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।