होली पर हॉस्पिटल तैयार

- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 6 डॉक्टर्स की टीम रहेगी मुस्तैद, अलर्ट जारी

BAREILLY: होली के त्योहार पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भी तैयार हो गया है। हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड को अलर्ट मोड पर रखा गया है। होली पर दुर्घटना के शिकार पीडि़तों के इलाज के लिए दवाओं का स्टॉक रख दिया गया है। वहीं मेडिकल स्टाफ व डॉक्टर्स की टीम को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीएमएस डॉ। परवीन जहां ने बताया कि होली के लिए इमरजेंसी में 6 डॉक्टर्स की टीम को तैनात किया गया है। इनमें फिजिशियन, सर्जन, डेंटल सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, ईएनटी स्पेशलिस्ट और ऑप्थोलॉजिस्ट हैं। वहीं 3 ईएमओ की ड्यूटी भी रहेगी। इसके अलावा हॉस्पिटल की एम्बुलेंस समेत 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।

नगर निगम ने कसी कमर

होली पर नगर निगम ने भी अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया है। होली के लिए निगम ने 24 घंटे पानी की सप्लाई की तैयारी कर ली है। इस बाबत जलकल विभाग के सभी नलकूप व ओवरहेड टैंक ऑपरेटर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही मोबाइल जेनरेटर्स समेत पानी के टैंकर तय जगहों पर समय रहते रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जोनल अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। होली के दिन सफाईकर्मियों को सुबह 9 बजे से पहले सफाई करने व कूड़ा उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

-------------------------------

परेशानी में यहां करे कॉल

पानी की दिक्क्त पर

जलकल जीएम 7055519610

जलकल एई 7055519611

जलकल जेई 7055519612

सफाई की दिक्कत पर

नगर स्वास्थ्य अधिकारी 7055519613

चीफ सफाई इंस्पेक्टर 7055519616

हॉस्पिटल में इलाज न मिलने पर

टोल फ्री हेल्पलाइन 1800180190

इमरजेंसी वार्ड 0581-2557014