सोशल मीडिया पर जन सेवा समिति ने चलाई मुहिम, मिला समर्थन

<सोशल मीडिया पर जन सेवा समिति ने चलाई मुहिम, मिला समर्थन

BAREILLYBAREILLY: हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और तीमारदार में सामंजस्य बनाने के लिए बरेली की जन सेवा समिति ने पहल की है। समिति ने इस पहल के तहत सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल के आईसीयू में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर लोगों के लिए रायशुमारी की तो समिति को इस मसले पर समर्थन भी ि1मला है।

जनसेवा समिति की पहल

ज्यादातर हॉस्पिटल के आईसीयू में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता है। इसके चलते तीमारदार अपने मरीज को नहीं देख पाते हैं। तीमारदार फिक्रमंद होते हैं कि पेशेंट का कैसा ट्रीटमेंट हो रहा है। कई बार आईसीयू में जाने के लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और तीमारदार में कहासुनी हंगामे का रूप ले लेती है। इतना ही नहीं आईसीयू में एडमिट मरीज के लिए दवाओं की जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जाता है। इस बात पर भी मरीज के तीमारदार हॉस्पिटल को शक के घेरे में रखते हैं। हालांकि हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन तीमारदार को इसलिए आईसीयू में जाने से रोकता है कि कहीं मरीज को इंफेक्शन न हो जाए। इस मसले का हल निकालने के लिए जन सेवा समिति ने फेसबुक, व्हाट्सएप समेत तमाम सोशल साइट पर क्वेश्चन किया तो लोगों का समर्थन मिला है। हर किसी का कहना है कि इस समस्या को हल करने के लिए आईसीयू में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। ताकि तीमारदार अपने मरीज का ट्रीटमेंट और हालचाल बाहर से ही देख सके। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने बताया उन्होंने पीएम मोदी, सीएम अखिलेश, सलमान खां के वॉल पर भी ट्वीट किया है।