बरेली: ट्रैफिक माह हर साल नवंबर में मनाया जाता है। ट्रैफिक पुलिस इस माह में लोगों को ट्रैफिक के प्रति अवेयर करती है, और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला जाता है। जिससे लोग सबक सीखकर दोबारा गलती न करें। इसके बाद भी लोग भी बिना हेलमेट के ही शहर में घूम रहें हैं। सबसे ज्यादा हेलमेट के चालान काटे गयें हैं, दूसरे नंबर पर बिना सीट बेल्ट लगाए लोग गाड़ी चला रहे लोगों का चालान काटा गया।

नुक्कड़ नाटक का आयोजन

यातायात माह में के 19 दिन हो चुके है और ट्रैफिक पुलिस बरेलियंस को अवेयर करने के लिए नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन कर रही है। इस नाटक में यमराज और चित्रगुप्त को रोल प्ले करके व अन्य माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को होने वाले जानहानि के बारे मे अवेयर कर रहें हैं।

दोनो सवारियों को हेलमेट जरूरी

नए व्हीकल एक्ट के अनुसार बाइक पर चालक के साथ- साथ सवारी को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। यदि दो सवारियों में से एक ने हेलमेट नहीं लगाया तब एक चालान काटा जाएगा। अगर दोनों सवारियों के हेलमेट न होने पर भी एक ही चालान काटा जाएगा। कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक एक बाइक नंबर पर एक साथ दो हेलमेट के चालान नहीं कर सकते हैं।

बिना मास्क भी काटे जा रहे चालान

कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी से मास्क लगाने को कहा है। अगर कोई बिना मास्क के वाहन चलाने वाले लोगों का चालान काट के उनसे जुर्माना वसूला गया।

यातायात माह में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक काटे गये ऑनलाइन चालान की लिस्ट

ड्रिंक एंड ड्राइव 5 -

ओवर स्पीड 10 6000

हेलमेट 1950 444000

सीट बेल्ट 477 80000

फोन पर बात करते हुए 38 8000

रॉन्ग साइड 278 180000

तीन सवारी 160 38000

ड्राइविंग लाइसेंस 233 254500

इंश्योरेंस 340 142000

प्रदूषण 78 142000

अन्य 3517 1941500

टोटल 7086 3240000