-टैक्सी चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट और रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

-एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक को चौपुला पर सभी तरह के स्टैंड को बंद करने के दिए आदेश

BAREILLY: चौपुला चौराहा पर अवैध टैक्सी स्टैंड का मामला पुलिस की गले की फांस बन गया है। चौपुला पुल पर टैक्सी पर चलने वाली मैजिक गाडि़यों को एंट्री न देने पर ड्राइवर राघव शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया। यही नहीं एक दर्जन से अधिक टैक्सी ड्राइवर एसएसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंच गए। एसएसपी ने मामले में एसपी ट्रैफिक को जांच के बाद कार्रवाई के लिए कहा है। इसके अलावा साफ कहा है कि कोई भी चौपुला पर गाड़ी सवारियां नहीं भरेंगी। कुछ दिनों पहले एसपी ट्रैफिक ने यहां से गाडि़यों को हटाने के लिए टीआई को फोन किया था तो उनके खिलाफ टीआई ने दो लाख की रिश्वत मांगने का तस्करा डाल दिया गया था।

अवैध टैक्सी स्टैंड पर पूरी तरह से रोक

गणेश नगर निवासी टैक्सी ड्राइवर राघव शर्मा ने बताया कि थर्सडे वह गाड़ी लेकर चौपुला पर जा रहा था तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की। ड्राइवर्स का आरोप है कि पुलिस उन लोगों को चौपुला पर सवारियां भरने की एंट्री देती है जो रिश्वत देते हैं। वहीं पुलिस ने चौपुला और सिटी स्टेशन पर अवैध रूप से चलने वाले टैक्सी स्टैंड को बंद कर दिया है। सिर्फ गाडि़यों को चौपुला पुल से पहले आंवला बस स्टैंड और किला पुल से पहले ही रोक दिया जा रहा है।