बरेली (ब्यूरो)। महात्मा गांधी ने कहा था कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि विचार है। खादी का नाम आते ही आज भी लोगों के जेहन में महात्मा गांधी की छवि आती है, जिसमें वह खुद चरखा चलाते हुए नजर आते हैं। खादी हमेशा से ही हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम की प्रतीक रही है, लेकिन बदलते वक्त के साथ इसमें भी फैशन की दुनिया में अपना नाम शुमार कर लिया है। जब मार्केट में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इस टाइम महिलाएं सबसे अधिक खादी के गाउन खरीद रही है।

कपड़े के रेट
24 सौ रुपए गाउन
1200 रुपए की रेशम साड़ी
1400 रुपए का कुर्तापाजामा
2700 रुपए जवाहर कट
300 रुपए कुर्तापाजामा कपड़ा
1200 रुपए की डबल बैड चादर
1100 रुपए का कवर सिंगल बैड
2700 रुपए की डबल बैड के लिहाफ कबर
3100 रुपए की सिंगल बैड की रजाई

हर मौसम में कंफर्ट
खादी भारत में हाथ से बनने वाले वस्त्रों को कहते हैं। ये सूती, रेशम या ऊन से बने हो सकते हैं। इनके लिए बनने वाला सूत चरखे की मदद से बनाया जाता है। खासतौर से उमस वाले मौसम में जब पसीना सूखने का नाम नहीं लेता, खादी से बने कपड़े न केवल पसीना सोखने में मदद करते हैं, बल्कि हल्के होने की वजह से इनमें गर्मी भी नहीं लगती है। आज के दौर में सूती के बाद खादी सबसे ज्यादा पहना जाने वाला फैब्रिक बन गया है। इस कपड़े में सबसे ज्यादा खास बात यह है कि शरीर को गर्मी में ठंडा और सर्दी में गरम रखता है। इस दौरान अधिकतर फैशन डिजाइनर नएनए प्रयोग कर रहे हैं और हर जनरेशन के लिए आउटफिट्स डिजाइन कर रहे हैं।

पार्टी की शान बना खादी
खादी अब शोख रंगों में बदल कर शादी और पार्टी की शान बन युवाओं के बीच लोकप्रिय बन गया है। बदलते वक्त और ट्रेंड के साथ खादी के कपड़ों की वैरायटी ही इसे अलग बना रही है। ट्रेडीशनल फंक्शन में प्योर खादी के अलावा अगर कैजुअल लुक रखना हो तो भी इस कपड़े के आउटफिट्स रहते हैं। खादी से बनी मिक्स कॉटन की साड़ी, मिनी ड्रेस, लॉन्ग फ्रॉक हर ड्रेस सुंदर रहती है। फॉर्मल लुक के लिए भी खादी सिल्क की साड़ी पसंद की जा रही है।

खादी के कपड़े इस मौसम में काफी आरामदायक रहते हैं। इस टाइम सुबह-शाम में थोड़ा ठंडा मौसम होता है तो इन कपड़ों का यूज हमारे लिए बहुत उपयुक्त रहता है। इस टाइम सब को अधिकतर खादी के कपड़े अच्छे लगते है।
नीतू सिंह

मुझे तो खादी के गाउन और ड्रेस काफी अच्छी लगते हंै। बात की जाए पार्टी की तो खादी रेशम की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है। खादी के कपड़े में एक बात खास है कि यह कपड़े सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में पहने जा सकते हैं।
कोमिला

खादी के कपड़े का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। ये पार्टी की शान बन गए हैं। पार्टी वियर हो या डेली यूज के कपड़े, खादी सब को काफी पसंद आती है। पार्टी वियर में खादी रेशम की साड़ी मुझे बहुत पसंद है।
डॉ। हितू मिश्रा

आजकल खादी काफी ट्रेंड में है। महिलाएं अधिकतर पार्टी वियर या घर में पहनने के लिए इसका ही चयन कर रही हैं। इसके साथ ही बैड की चादर, लिहाफ आदि का भी काफी क्रेज है। खादी के कपड़े हर मौसम में पहने जा सकते हैं।
दीनबंधू पाण्डेय, जिला मंत्री, खादी भंडार