-आई नेक्स्ट की कॅरियर पाथवे एक्टिविटी में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

-वक्ताओं ने कॅरियर बनाने के नए फील्ड्स के बारे में दी जानकारी

फोटो

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

कॅरियर चुनने का सही वक्त यही है। उम्र के इसी पड़ाव पर अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने में जुट जाओ। अभी देर करोगे, तो बहुत देर हो जाएगी। यह बातें वक्ताओं ने आईआईटी और आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित 'पाथवे हाउ टू यूज अ राइट कॅरियर' एक्टिविटी के दौरान स्टूडेंट्स को टैलेंट के मुताबिक कॅरियर चुनने की सलाह देते हुए कही। वहीं, आई नेक्स्ट की इस एक्टिविटी के लिए स्टूडेंट्स ने थैंक्स बोला।

दो कॉलेजेज में हुई एक्टिविटी

ट्यूजडे को आई नेक्स्ट द्वारा गुरु रविन्द्र नाथ टेगौर और शिव ज्ञान इंटर इंटर कॉलेज में कॅरियर पाथवे एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिसमें क्लास नौ से 12वीं तक स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। गुरु रविन्द्र नाथ टेगौर इंटर कॉलेज में नेवी रिटायर्ड देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कॅरियर बनाने के नए फील्डस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट्स सेना में कॅरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए एनडीए और सीडीएस एक बेहतर विकल्प है। इसके अलावा कॉलेज मैनेजर ने जुगल किशोर गंगवार ने कहा कि क्लास नौ से 12वीं तक पढ़ाई का वह दौर होता है, जिसमें स्टूडेंट्स अपना लक्ष्य फिक्स करता है कि उसे किस फील्ड में कॅरियर बनाना है। उसे डॉक्टर, इंजीनियर, एक्टर, आईएएस, पीसीएस क्या बनाना है। पहले लक्ष्य का निर्धारण का करे। उसके बाद पूरे मन से उसे पाने में जुट जाएं। इससे उनकी राह आसान हो जाएगी। और उन्हें मंजिल भी मिल जाएगी। वहीं, शिव इंटर कॉलेज में वक्ता शंकर लाल गंगवार ने स्टूडेंट्स में उत्साह भरते हुए कहा कि 'लक्ष्य तक पहुंचे बिना पथ में पथिक विश्राम कैसा'। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि सफलता का एकमात्र मंत्र है पहले लक्ष्य का निर्धारण करो, उसके बाद उसे पूरी शिद्दत से पाने में जुट जाओ। मंजिल खुद चलकर तुम्हारे पास आएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिशाविहीन शिक्षा मनुष्य के काम नहीं आती है। इसलिए पहले दिशा निर्धारित करें, फिर शिक्षा ग्रहण करें। इस मौके पर राजीव कटियार, आरएस चौहान, बीना सक्सेना, साधना सिंह आदि मौजूद रहे।