-आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ के मिशन 2016 के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता

-पांच स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने लिया भा, विनर्स को प्राइज देकर किया गया सम्मानित

BAREILLY

कामयाबी उन्हीं को मिलती है, जो पहले लक्ष्य निर्धारित करते हैं। उसके बाद मुकम्मल तैयारी करते हैं। इसी तरह कॅरियर में सफल होने के लिए जरूरी है कि सही फील्ड का चयन किया जाए। इसके लिए आई नेक्स्ट ने एक पहल शुरू की। उसने कॅरियर पाथ के मिशन 2016 के तहत निबंध प्रतियोगिता कराई। इसमें पांच स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

45 मिनट्स का मिला समय

आई नेक्स्ट द्वारा शहर के जाने-माने पांच स्कूल्स में कॉम्पिटीशन कराया गया। इसमें क्लास 6 से 12वें तक सैकड़ों स्टूडेंट्स ने भाग लिया। उन्होंने निबंध प्रतियोगिता में अपनी लेखनी का टैलेंट दिखाया। स्टूडेंट्स को कॉम्पिटीशन में अपने हुनर दिखाने के लिए 45 मिनट्स का समय दिया गया। स्कूल्स के ही टीचर्स ने सबसे अच्छा निबंध लिखने वाले तीन स्टूडेंट्स का चयन किया। वहीं कॉम्पिटीशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स ने आई नेक्स्ट का थैंक्यू कहा। उन्होंने कहा इस तरह के प्रोग्राम होने से प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है।

स्कूल-विनर

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल-हेमंत सिंह फ‌र्स्ट, विधि सेकेंड, प्रियांशु पांडे थर्ड।

बेदी इंटरनेशनल स्कूल-वर्तिका वर्मा फ‌र्स्ट, प्रशांत मिश्रा सेकेंड, अर्यत त्रिपाठी थर्ड।

विद्या भवन पब्लिक स्कूल-आयुषी पटेल फ‌र्स्ट, अदित्ति सेकेंड, हरी साहब सक्सेना थर्ड।

जयनारायण इंटर कॉलेज। शुभम मिश्रा फ‌र्स्ट, प्रशांत शर्मा सेकेंड, लक्ष्य पाठक थर्ड।

एसआर इंटरनेशनल स्कूल- अर्गिमा यादव फ‌र्स्ट, सुहानी शर्मा सेकेंड, अनुष्ठा थर्ड।