- ध्वजारोहण, प्रभातफेरी समेत अमर शहीदों को शहरवासियों ने किया नमन

- स्कूलों में हुए रंगारंग कार्यक्रम, मक्का मदीना में भी फहराया गया तिरंगा

<

- ध्वजारोहण, प्रभातफेरी समेत अमर शहीदों को शहरवासियों ने किया नमन

- स्कूलों में हुए रंगारंग कार्यक्रम, मक्का मदीना में भी फहराया गया तिरंगा

BAREILLY:

BAREILLY:

स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिले भर में बड़े ही उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ सेलीब्रेट किया गया। सुबह ध्वजारोहण के बाद देर शाम तक शहर भर में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि और महापुरुषों की प्रतिमाओं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कमिश्नर डॉ। पीवी जगनमोहन ने कमिशनरी कार्यालय में ध्वजारोहण कर अमर शहीद स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्ट्रेट में डीएम आर विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइंस में एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने झंडा फहराया।

आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

कलक्ट्रेट में द्रोपदी इंटर कॉलेज और राजकीय सेवा योजन की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। द्रोपदी इण्टर कॉलेज की बालिकाओं को डीएम आर विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन में एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी भवन और ऐतिहासिक स्थल रोशनी से जगमगाते रहे। सुबह प्रभातफेरी निकाली गई। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं हुईं। नारी निकेतन, अस्पताल, कुष्ठ आश्रम, अनाथालय, किशोर सम्प्रेक्षण गृह व अन्य जगहों पर फल वितरण, गोष्ठियां, झांकियां और सद्भावना पदयात्रा निकाली।

संस्थाओं ने किया सेलीब्रेट

जनसेवा टीम ने यौमे आजादी का जश्न बिहारीपुर में मनाया। गांधी उद्यान पार्क में रंगारंग कार्यक्रम हुए। जानकारी पम्मी वारसी ने दी। संस्था के सचिव शराफत खान ने बरेली के हज यात्रियों समेत मक्का मदीने में तिरंगा फहराया। इसके अलावा क्रांतिकारी खान बहादुर खान की मजार पर जिला प्रशासन से एसडीएम अर्चना द्विवेदी और कन्या विकास सुरक्षा समिति के प्रबंधक राजू शमीम ने चादरपोशी और गुलपोशी की गई। संजय नगर स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय पर जिला व महानगर अध्यक्ष समेत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने ध्वजारोहण किया। आईएमए बरेली ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में बीएल एग्रो ऑयल्स के प्रबंधक घनश्याम दास खंडेलवाल ने तिरंगा फहराया और परसाखेड़ा को स्मार्ट बनाने का संकल्प दिलाया।

स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम

एसेंट एकेडमी स्कूल में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रिंसिंपल तनु कौशिक ने किया। बेदी इंटरनेशनल में चेयरमेन अमनदीप बेदी, प्रिंसिपल जेके साहनी ने तिरंगा फहराया और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। डीपीएस में रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रिंसिपल रजनी सिंह ने किया। क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल में महानिदेशक डॉ। आरके शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यहां संरक्षक शिवकुमार अग्रवाल, चेयरमेन अंकित अग्रवाल, रति अग्रवाल, प्रिंसिपल कंचन पिपलानी मौजूद रहे। खंडेलवाल कॉलेज में चीफ गेस्ट घनश्याम दास खंडेलवाल ने ध्वजारोहण के बाद क्क्ब् मेधावियों को सम्मानित किया। यहां महानिदेशक डॉ। अमरेश कुमार, निदेशक डॉ। युवराज भटनागर, कार्यकारी निदेशक डॉ। विनय खंडेलवाल मौजूद रहे। भोजीपुरा ब्लॉक स्थित भैरपुरा खजुरिया के जमुना प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज में चेयरमैन श्यामलाल कनौजिया, डायरेक्टर डॉ। मनोज कांडपाल, वर्षा ने फहराया।