-पहली पाली में नकल करते पकड़ा तो भड़का छात्रनेता

-शिक्षकों ने जताया विरोध, कॉलेज मैनेजमेंट ने एसपी सिटी को दी सूचना

BAREILLY

बीसीबी में पहली पाली में उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब उड़नदस्ते ने एबीवीपी के छात्रनेता को गेस पेपर से नकल करते हुए पकड़ लिया। इस पर प्रोफेसर और छात्र नेता में खूब बहस हुई। छात्र नेता ने प्रोफेसर्स को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। इस पर प्रोफेसर्स ने कार्रवाई नहीं होने पर परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट हरकत में आया, उसने एसपी सिटी को सूचना दी। एसपी सिटी तत्काल पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने प्रोफेसर्स को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परीक्षा सुचारू हो सकी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज में पीएसी तैनात की गई.वहीं छात्रनेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई।

एमए फ‌र्स्ट ईयर का स्टूडेंट्स हैं छात्रनेता

एबीवीपी का छात्र नेता आकाश कुमार वेडनसडे को एमए फ‌र्स्ट ईयर में राजनीति विज्ञान का पहली पाली में पेपर दे रहा था। सुबह करीब नौ बजे उड़नदस्ते में शामिल डॉ। पवन शर्मा ने उसके पास से गेस पेपर के पन्ने पकड़े। इस पर छात्रनेता भड़क गया। उसकी उड़नदस्ते की खूब नोकझोंक हुई। साथ ही उसने बाहर देखने की धमकी दी। छात्र नेता की इस हरकत से प्रोफेसर्स में आक्रोश फैल गया। सभी प्रोफेसर्स एकजुट होकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। साथ ही ऐलान किया कि दो घंटे के अंदर छात्रनेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह तीसरी पाली का एग्जाम नहीं कराएंगे। हंगामे की सूचना मिलते ही प्राचार्य डॉ। सोमेश यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसपी सिटी समीर सौरभ को घटना की जानकारी दी। एसपी सिटी के पहुंचने से पहले छात्रनेता वहां से भाग गया। उधर, एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रनेता कि खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, छात्र नेता हृदेश यादव ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से घटना की पड़ताल के बाद कार्रवाई की मांग की।