बरेली (ब्यूरो)। आईएसए बास्केटबॉल प्रतियोगिता का थर्सडे को विद्या भवन स्कूल में इनॉग्रेशन हुआ। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन किया। खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा- खिलाड़ी हमारे देश का गौरव होते हैं। हमें स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है। जैसे कंप्यूटर जब हैंग करने लगता है तो उसे हम रीस्टार्ट करते हैं इसी प्रकार खेल हमें रीस्टार्ट एवं तनाव मुक्त रखता है। इस प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों ने हिस्सा लिया जिसमें 564 खिलाडिय़ों ने प्रतिभा किया।

खेलकूद जरूरी
विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा- प्रशिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। विद्या भवन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ। योहन कुंवर ने कहा विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद अति महत्वपूर्ण है। उप प्रधानाचार्या डॉ। संयोगिता चौधरी टीम विद्या भवन, खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व निर्णायकों का धन्यवाद व शुभकामनाएं दी।


जूनियर बालिका वर्ग
बालिका वर्ग में कुल मिलाकर चार मैच हुए
-बेदी इंटरनेशनल वर्सिज बिशप कॉनरैड कैंट विजेता बेदी
-बिशप दोहना वर्सिज राघव माधव विजेता राधा माधव
-मानस स्थली वर्सेस सोबती पब्लिक स्कूल विजेता मानस स्थली
-चिक्कर इंटरनेशनल वर्सिज क्रिथिक्स पब्लिक स्कूल विजेता क्रिथिक्स

जूनियर बालक वर्ग
इस वर्ग में कल 5 मैच खेले गए
-जीके सिटी वर्सिज राधा माधव विजेता राधा माधव पब्लिक स्कूल
-मानस स्थली वर्सेस सोबती पब्लिक स्कूल विजेता मानस स्थली
-क्रैथिक्स वर्सेस सेंट जेवियर्स विजेता क्रैथिक्स पब्लिक स्कूल
-बिशप कैंट वर्सिज विद्या भवन विजेता बिशप कैंट
-राधा माधव वर्सिज बिशप दोहना विजेता राधा माधव पब्लिक स्कूल

सीनियर बालक वर्ग
इस वर्ग में 5 मैच खेले गए
-विद्या भवन वर्सिज सोबती पब्लिक स्कूल विजेता सोबती पब्लिक स्कूल
-माधवराव सिंधिया वर्सेस दिल्ली पब्लिक स्कूल विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल
-सेंट जेवियर्स वर्सिज बेदी इंटरनेशनल विजेता बेदी इंटरनेशनल
-व्यास वर्ल्ड वर्सेस बिशप दोहना विजेता बिशप दोहना
-बिशप कैंट वर्सेस जीआरएम विजेता बिशप कैंट

सीनियर बालिका वर्ग
इस वर्ग में चार मैच हुए
-विद्या भवन वर्सेस बिशप दोहना विजेता बिशप दोहना
-चिक्कर इंटरनेशनल वर्सिज राघव माधव विजेता चिक्कर इंटरनेशनल
-सोबती पब्लिक स्कूल वर्सेस सेक्रेड हार्ट विजेता सेक्रेड हार्ट

यह भी रहे मौजूद
प्रतियोगिता के दौरान आईएसए बरेली के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव डॉ। अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी तथा निर्णायकों में चीफ रेफरी चंद मियां खान, डेविड मेसन, योगेंद्र श्रोत्रिय, मोहम्मद कमर, सुरेश शर्मा, सुशील वर्मा, संजय सिंह तथा प्रशांत सिंह उपस्थित थे।