बरेली (ब्यूरो)। शहर में शैक्षणिक संस्थानों के पास 100 गज की परिधि में यदि किसी ने अब मादक पदार्थ बेचने या दुकान लगाने का प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं होगी। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद एएचटीयू की ओर से 1 अप्रैल से एक युद्ध नशे के विरुद्ध व महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान चलाकर स्कूल-कॉलेजों के पास संचालित मादक पदार्थों की दुकानों को हटवाया जा रहा है। यदि किसी ने दुकान नहीं हटाई तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।


दुकानदारों से मिल रहा सहयोग
एएचटीयू प्रभारी ने बताया कि जिन शैक्षणिक संस्थानों के पास मादक पदार्थों की दुकान चलाने वाले दुकानदारों को दुकान हटाने के निर्देश दिए गए, उन्होंने अपनी दुकान हटा ली हैं। साथ ही जिन्होंने अभी तक ध्यान नहीं दिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तो अभी तक दुकानदारों से पूरा सहयोग मिल रहा है।

मानव तस्करी रोकथाम का प्रयास
बताया कि मानव तस्करी की रोकथाम का प्रयास भी अभियान चलाकर किया जा रहा है। स्टूडेंट्स व शिक्षकों को मानव तस्करी, बालश्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति व बंधुआ मजदूरी जैसे अपराधों के खिलाफ सहयोग करने की अपील की।

स्टूडेंट्स को कर रहे जागरूक
एएचटीयू प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से एक युद्ध नशे के विरुद्ध व मिशन शक्ति अभियान स्कूलों में चलाया जा रहा है। जो 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। अभी तक करीब 20 से ज्यादा स्कूलों में अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर 18 वर्ष से कम आयु के स्टूडेंट्स को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी जा रही है।

जगह-जगह चस्पा किए पंपलेट
स्कूल-कॉलेजों में बालक-बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अभियान के संबंधित पंपलेट चस्पा किए गए हैं। ताकि लोग भी जागरूक हों। इसके अलावा पार्कों आदि में जाकर भी महिलाओं व लोगों को जानकारी दी जा रही हैं।

यातायात नियमों की भी दी जानकारी
एएचटीयू प्रभारी ने बताया कि स्टूडेंट्स को नशा, मानव तस्करी समेत कई अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ ही यातायात के नियम व कानून की भी जानकारी दी गई। ताकि वर्तमान में बढ़ रहे सडक़ हादसों पर कमी आ सके और लोगों को असमय होने वाली मृत्यु से बचाया जा सके।

रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय
12 अप्रैल को पुलिस लाइन में जिला अस्पताल की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में एएचटीयू थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम तौमर, हेड कांस्टेबल राजीव गहलौत व कांस्टेबल राहुल विकल ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

टीम में शामिल
एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह, उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सन्नी चौधरी, हेड कांस्टेबल हरिओम तोमर, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल पिंकी सिंह, अर्पिता सिंह, कांस्टेबल राहुल विकल।

फैक्ट एंड फिगर
30 अप्रैल तक चलेंगे दोनों अभियान
02 मार्च को प्रदेश सरकार ने दिए थे निर्देश
100 गज की परिधि में नहीं बेच सकेंगे मादक पदार्थ
20 से ज्यादा स्कूलों के स्टूडेंट्स को किया जा चुका है जागरूक

हेल्पलाइन नंबर
112 उत्तर प्रदेश आपात सेवाएं
181 महिला हेल्पलाइन नंबर
1090 वूमेन पॉवर लाइन
1098 चाल्इड लाइन

यहां चलाया अभियान
27 अप्रैल को गांधी उद्यान
25 अप्रैल को सेक्रेट पब्लिक स्कूल संजयनगर
23 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल परसाखेड़ा
20 अप्रैल को मदर टेरेसा करगेना स्कूल
13 अप्रैल को पुलिस मॉर्डन स्कूल पुलिस लाइन

वर्जन
प्रदेश सरकार के निर्देश पर अभियान चलाकर शैक्षणिक संस्थानों के पास से मादक पदार्थों की दुकानें हटवाईं जा रही हैं। जो दुकान नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्टूडेंट्स को जागरूक किया जा रहा है।
गोविंद सिंह, एएचटीयू प्रभारी