-इटावा की लॉयन सफारी में थर्सडे को हुई थी मौत

-कैनाइन डिस्टेंपर नाम के संक्रमण से पीडि़त था शेर

BAREILLY

थर्सडे को सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा के लॉयन सफ ारी में 'कुबेर' नाम के शेर की मौत हो गई। वह 16 अप्रैल से कैनाइन डिस्टेंपर नाम के संक्रामक बीमारी से पीडि़त था। लॉयन सफारी प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेजा। जहां तीन डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया, लेकिन डॉक्टर्स शेर की मौत का कारण नहीं जान पाए। इस कारण उन्होंने शेर के शव का सैंपल सुरक्षित रख लिया है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जा सके।

अब तक नौ की हो चुकी है मौत

शेरों के संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा में लॉयन सफारी प्रोजेक्ट लांच किया था। इसमें देश के कोने-कोने से शेर और शेरनी छोड़े गए। लेकिन इसमें एक के बाद एक करके नौ शेरों की मौत ने सरकार को हिला दिया। हैरत की बात है कि अभी तक इनकी मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। थर्सडे को सुबह आठ बजकर दस मिनट पर लॉयन सफारी में कुबेर नाम के शेर ने दम तोड़ दिया था। मौत का कारण जानने के लिए सफारी प्रशासन ने उसे विभाग के वाहन से आईवीआरआई भिजवाया। यहां पर डॉ। एके शर्मा ने दो डॉक्टर्स के साथ उसका पोस्मार्टम किया। डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है, इसलिए शव का सैंपल सुरक्षित रख लिया गया है, ताकि लैब में जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सके। वहीं सफारी में अब तक लक्ष्मी, विष्णु और तपस्या और पांच शावकों की भी मौत हो चुकी है।