- जोन में एसबीआई के जनधन अकाउंट में खपाए 45 करोड़

- बदायूं जिले के बैंक्स में सर्वाधिक संदिग्ध जनधन अकाउंट

- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आला अधिकारियों के निर्देश का इंतजार

BAREILLY:

जनधन अकाउंट में जमा ब्लैकमनी की परत दर परत खुलने लगी है। एसबीआई में खुले जनधन अकाउंट में बरेली जोन में करीब 45 करोड़ रुपये खपाए गए। इनमें सर्वाधिक अकाउंट बदायूं के हैं तो बरेली दूसरे व शाहजहांपुर तीसरे नंबर पर है। फिलहाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी बरेली जोन के बैंक्स से जनधन अकाउंट का डाटा जुटा लिया है और करीब 34 हजार अकाउंट डिपार्टमेंट के राडार पर हैं। आला अधिकारियों से बस निर्देश मिलने भर की देरी है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

300 अकाउंट में एक लाख

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बैंक्स को नोटिस भेजकर ऐसे बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी थी, जिनमें दस हजार और 99,999 रुपये या उससे अधिक जमा किए गए हों। इसमें जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, वे काफी चौंकाने वाले हैं। 99,999 रुपये जमा करने वाले अकाउंट की संख्या 300 से अधिक हैं। ये वो अकाउंट हैं, जिनमें एक लाख या उससे अधिक रुपये जमा किए गए हैं। अकाउंट पर इनकम टैक्स की निगरानी होने की बात पर कई लोग जनधन अकाउंट से कैश निकासी के प्रयास में लग गए हैं।

बरेली जिले में 27 हजार

सूत्रों के मुताबिक अकेले बरेली जिले के ही 27 हजार से अधिक अकाउंट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की राडार पर हैं। ये अकाउंट एसबीआई, पीएनबी और बीओबी के हैं। इनमें पीएनबी और बीओबी के अकाउंट की संख्या अधिक है।

फैक्ट फाइल

जिला - खाता - रुपये (करोड़)

बदायूं - 7050 - 8.30

बरेली - 6100- 8.40

मुरादाबाद - 4050 - 5

शाहजहांपुर-5600 - 8.30

बिजनौर- 4600 - 6.5

रामपुर-3850-4.5

संभल - 2700 - 4.20

टोटल - 33950 -45.20