यही है style

6 मंथ्स बिफोर आई वाज इन थाईलैंड। देयर आई वेंट फॉर दिस हेयर कट। मेरा हेयर कट बीबर की तरह है। हालांकि मैंने ये हेयर कट केवल उसको कॉपी करने के इरादे से नहीं रखा है। मेरे फेस पर यह सूट भी कर रहा है। वहां तो सब ठीक था यहां यह स्टाइल मुझे खुद ही मेंटेन करना पड़ रहा है। मेरे फ्रेंड्स इस कट की तारीफ करते हैं। सब बोलते हैं ओह, दैट्स बीबर कट। आई एंन्ज्वॉय दिस। अगर कुछ नया आ रहा है तो एक्सेप्ट करना चाहिए। यही तो उम्र है जब हम कुछ भी करने में हिचकते नहीं हैं। फैशन की बयार में यूथ भी बह जाना चाहता है। क्योंकि यह उनके स्टाइल से जुड़ मामला है।

- राहुल मेहता, स्टूडेंट

जस्टिन 17 साल की उम्र में इतना नाम कमा सकता है देखकर काफी अच्छा लगता है। हमें मोटिवेशन मिलता है कि हम भी ऐसा ही कुछ करें। यहां का एजुकेशन सिस्टम वैसा नहीं है कि हमें इन सब कामों के लिए भी प्रॉपर टाइम मिले।

-अदनान अहमद, स्टूडेंट

रियलिटी शो एक्स फैक्टर में उसे देखना काफी अच्छा लगता है। मैं कभी-कभी सोचती हूं कि उसे पढ़ाई करने का समय कब मिलता होगा। सिंगिंग, एक्टिंग और सॉन्ग राइटिंग में ही उसका सारा समय चला जाता होगा।

-वार्ता खंडेलवाल, स्टूडेंट

बेबी, बेबी से पहले बीबर पर इतना ध्यान नहीं दिया था। इस सॉन्ग को मैंने यू ट्यूब पर देखा। बीबर काफी अच्छा लगा है इसमें। टैलेंटेड तो वह है ही। उसका हेयर स्टाइल सबसे मस्त है। अलग ही नजर आता है।

-कोमल बलानी, स्टूडेंट

कभी-कभी मेरा भी मन करता है सब कुछ छोड़ कर जस्टिन की तरह ही नाचूं-गाऊं। पर यहां तो पढ़ाई की टेंशन रहती है। लोग समझते ही नहीं कि फेमस होने के बाद कौन ध्यान देता है कि एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है।

-विनीत रजानी, स्टूडेंट

बेबी, बेबी सॉन्ग के डांस स्टेप्स मैंने सीख लिए हैं। कभी भी यह सॉन्ग सुनाई पड़ता है तो खुद को रोक ही नहीं पाता हूं। बस पैर थिरकने शुरू हो जाते हैं। स्पेशली जब फ्रैंड्स के साथ में हो तो और मजा आता है।

-दुष्यंत राज, स्टूडेंट

 

जस्टिन का कोई भी ट्रैक हो, हर सॉन्ग मूड को रिफ्रेश कर देता है। स्पेशली बेबी, बेबीकहीं भी यह सॉन्ग आ रहा हो तो मैं रुक कर सुनने लगता हूं। कभी-कभी उससे जलन भी होती है बट स्टिल आई लाइक हिम।

-अमन रस्तोगी, स्टूडेंट