-अपह्रत किशोर के दो साल बाद वापस आने के बाद आया मोड़

-थर्सडे को एसएसपी से मिलकर लगाई गुहार, जेल में बंद पति को भी छुड़वाने की डिमांड

BAREILLY: किशोर के अपहरण के आरोपी अब पीडि़त हो गए हैं। क्योंकि किशोर गांव वापस आ गया है। इस केस में एक शख्स जेल में बंद है और उसका बेटा और भाई कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे। अब उसके परिजन उसे जल्द जेल से छुड़ाने की गुहार लगा रहे हैं। थर्सडे को परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की।

एक आरोपी बंद है जेल में

हाफिजगंज थाना के परेवा कुर्मियान निवासी लौंग श्री ने ख् साल पहले क्भ् वर्षीय बेटे जितेंद्र के अपहरण और उसके बाद हत्या की आशंका की रिपोर्ट गांव के ही चंद्रपाल, बेटे मुकेश और भाई रमेश के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस केस में ख्ब् अप्रैल ख्0क्भ् को चंद्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुकेश और रमेश कोर्ट थर्सडे कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे। वेडनसडे को जितेंद्र गांव में मिल गया। उसने अपनी बुआ के घर जाने के बाद सीतापुर में डेयरी पर काम करने की बात कही। थर्सडे को मुकेश, मां मुन्नी देवी, चाचा रमेश व अन्य लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे। मुन्नी देवी ने आरोप लगाया है कि लौंग श्री ने रंजिशन उसके पति, बेटे और देवर के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया था। अब उसके पति को जल्द जेल से छुड़वाया जाए। यही नहीं उसे जो मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई की जाए।