पुराना बस अड्डा की जगह सेटेलाइट पर रहा अतिरिक्त लोड

बरेली : दीपावली का पर्व एक दिन बाद है। ऐसे में लोग घरों पर जाने की तैयारी में जुट गई है। कोविड के चलते रेलवे केवल कोविड स्पेशल व त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों का किराया अतिरिक्त होने के साथ ही कई ट्रेनें कैंसिल भी हो जा रही है। ऐसे में लोग घर पहुंचने के लिए किसी प्रकार का रिश्क नहीं लेना चाहते हैं। त्योहार पर बढ़ने वाली भीड़ो को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने भी वैसे तो तैयारी पूरी कर रखी थी। लेकिन दिल्ली रूट पर अधिक बसें लगाने के बाद लोड फैक्टर अपेक्षा के मुताबिक एक तिहाई होने के चलते थोड़ा सा गड़बड़ाया। गुरुवार सुबह से लेकर देर शाम तक जहां पुराना बस अड्डा पर दिल्ली- अलीगढ़, मुरादाबाद, बदायूं रुट पर कम सवारियां रहीं। वहीं सेटेलाइट बस अड्डे पर सुबह से ही लोगों की भीड़ बनी रही। सबसे अधिक सवारियां गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर रूट की रहीं। व्यवस्था को संभालने के लिए बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी प्रसाद व रुहेलखंड डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार मौजूद रहें। वहीं पूछताछ काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ देर रात तक देखने को मिली।

कई बार हुआ हंगामा

सेटेलाइट बस अड्डे पर बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों का काई राउंड सब्र टूट गया। पीछे से आने वाली अधिकांश बसें पहले से ही भरी होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं देर शाम कानपुर के लिए सवारी भरी बस से किन्हीं कारणों से उन्हें उतारे जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। वहीं इस संबंध में एआरएम रुहेलखंड डिपो भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि ऐसे किसी मामले की जानकारी उन्हें नहीं मिली। अगर किसी भी यात्री को कोई दिक्कत हो रही है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।