मीटिंग में दिए गए निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

BAREILLY: विकास कार्यो की समीक्षा मीटिंग में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर डीएम गौरव दयाल ने नाराजगी जाहिर की है। डीएम ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंडे को उन्होंने विकास कार्यो की समीक्षा की। इसमें डिजिटल इंडिया पर भी जोर रहा। मीटिंग में बताया गया कि सरकारी संपत्तियां नेट पर लोड होंगी।

भवनों को किया जाए हैंडओवर

गांव-गांव लोगों को ऑनलाइन सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्मित भवनों स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र को संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अंदर हैंडओवर किया जाए। उन्होंने एसडीएम, बीडीओ व डीपीआरओ को एमडीएम की चेकिंग करने के निर्देश दिए। डीएम ने वृक्षारोपण को लक्ष्य से ज्यादा करने पर जोर दिया। बेसिक शिक्षा की समीक्षा में पाया गया कि अभी सिर्फ 58 परसेंट पुस्तकों का ही वितरण किया जा सका है। डीएम ने बिजली की वजह से खराब ट्यूबलों को 15 दिन में ठीक करने का आदेश दिया। उन्होंने रमजान पर बिजली की बेवजह कटौती पर रोक लगाने के निर्देश दिए।